VID vs GUJ : 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक
Published on: Mar 1, 2019 12:10 am IST|Updated on: Mar 1, 2019 4:00 pm IST
दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) से पहले घरेलु क्रिकेट में सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी खेली जा रही है. जिसके सांतवें और अंतिम राउंड के मैच 2 फरवरी को खेले जायेंगे. इसमें गुजरात और रणजी चैम्पियन टीम विदर्भ के बीच शानदार मैच खेला जाना है. जो आपके फैंटेसी क्रिकेट के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण है.
Syed Mushtaq Ali T-20 ट्राफी में विदर्भ की बात करें तो 5 मैचों के साथ 4 में जीत हासिल करके, Group B की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. जबकि गुजरात भी 5 में 4 जीत के साथ बेहतरीन रन रेट के कारण टॉप पर है. इस लिहाज़ से दोनों के बीच लीग का 6वां और अंतिम मैच जो जीतेगा. वो Group B में टॉप स्थान हासिल करेगा.
हम आपको दोनों टीम के 22 खिलाड़ियों में 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे. जो आपके Fantasy अंक के साथ-साथ Dream 11 टीम की रैंक भी टॉप पर पहुंचा सकते हैं.
1) प्रियांक पांचाल:- 28 साल के प्रियांक गुजरात के Top Order बल्लेबाज़ है. अनुभवी पार्थिव पटेल के टीम में आने के बाद इनको उप-कप्तान बन दिया गया है. प्रियांक ने पिछले मैच में बिहार के खिलाफ शानदार 78 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले भी हिमांचल प्रदेश के खिलाफ 40 रनों की पारी खेल चुके है.
ऐसे में प्रियांक इस मैच में गुजरात को Group B में Top पर रखने के लिए बल्लेबाज़ी में विदर्भ के खिलाफ पूरा जोर लगा देंगे.
2) ध्रुव रावल:- गुजरात के विकेटकीपर लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ ध्रुव रावल ने भी टीम के लिए उपयोगी पारिया खेली है. पिछले मैच में बिहार के खिलाफ 36 तो उससे पहले हिमांचल प्रदेश के खिलाफ 71 रनों की नाबाद पारी खेल चुके है.
ऐसे में ध्रुव भी विदर्भ को अपनी बल्लेबाज़ी से दिन में तारें दिखने की काबिलियत रखते है.
3) शलभ श्रीवास्तव:- विदर्भ से बात करें तो उनकी टीम से अनुभवी बल्लेबाज़ शलभ ने पिछले तीन मैचों में एक अर्धशतक( 56 रन ) जबकि बिहार के खिलाफ 49 रनों की नाबाद पारी भी खेली है.
credit-bcciऐसे में रणजी चैम्पियन विदर्भ की टीम से क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में 33 साल के शलभ लम्बी पारी खेलकर टीम को मैच जीताना चाहेंगे.