एमएस धोनी और हरभजन सिंह के साथ सुरेश रैना ने की 2011 क्रिकेट विश्व कप की यादें ताजा, देखें PHOTOS
Published on: Apr 2, 2019 6:38 pm IST|Updated on: Apr 2, 2019 6:40 pm IST
2 अप्रैल 2011, भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सुनहरा दिन. ये वो तारीख है, जो 100 करोड़ हिन्दुस्तानियों के जहन में आज भी है. मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम. क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच. भारत ने श्रीलंका को आज ही के दिन 6 विकेटों से हराकर विश्व विजेता बना था.
एमएस धोनी का विजयी छक्का
इस मैच के नायक रहे थे MS Dhoni और गौतम गंभीर. 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर विश्व विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया था.
? 2 April 2011
? Mumbai
? World Cup FinalWhere were you when India won the 2011 World Cup? ?? pic.twitter.com/2HO5u3TFCA
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) April 2, 2019
धोनी ने जहाँ नाबाद 91 रनों की पारी खेली. और कुलसेखरा की गेंद पर वो आखिरी छक्का कौन भूल सकता है?वहीं, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर 97 रन बनाकर आउट हुए थे.
The shot that made millions of Indian dreams come true.
??? pic.twitter.com/GGfkNIFRVv
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) April 2, 2019
बहरहाल, आज जब हर कोई विश्व विजेता बनने के उस सुनहरे पल को याद कर रहे हैं. तो सुरेश रैना भी कहाँ पीछे हटते. रैना ने धोनी और हरभजन सिंह के साथ तस्वीर पोस्ट की है.
रैना ने की पुरानी यादें ताजा
उन्होंने लिखा,” यादें 2011, मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा. इस दिन, इसी जगह हमलोग वर्ल्ड चैंपियन बने थे. हर किसी को तहेदिल से शुक्रिया जिन्होंने हमपर विश्वास किया और हमेशा सपोर्ट किया. ”
Nostalgia 2011 Best moment of our life.. Same day same place we become the world champions ?? @msdhoni @harbhajan_singh thanks for each and everyone for believing and supporting us.. love to all from us ?❤ pic.twitter.com/3QYGoVW9EM
— Suresh Raina?? (@ImRaina) April 2, 2019
धोनी और भज्जी के साथ रैना
सुरेश रैना, एमएस धोनी और हरभजन सिंह इस तस्वीर में चेन्नई सुपर किंग्स की प्रैक्टिस जर्सी में थे. आपको बता दें, 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से वानखेड़े स्टेडियम में होगा.
Reliving that one magical moment 8 years later! #WhistlePodu #Yellove ?? pic.twitter.com/4tF6jHr5qR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 2, 2019
चेन्नई को रोकना मुंबई के लिए चुनौती
चेन्नई सुपर किंग्स इस समय अंक तालिका में छह अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने तीन मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है. दोनों टीमों ने आईपीएल खिताब तीन बार अपने नाम किये हैं.
लिहाजा, ये मुकाबला काफी हाई-वोल्टेज होने वाला है. देखने वाले बात होगी कि टूर्नामेंट में अपराजित चेन्नई के विजयी रथ को मुंबई इंडियंस टीम रोक पाती है या नहीं?
MI vs CSK: ये तीन खिलाड़ी दिला सकते है आपको Dream11 में सबसे ज्यादा फैंटसी पॉइंट्स