PSL SEASON 4 : सुनील नरेन और उमर अकमल का हुआ तबादला, अब इस टीम की ओर से खेलते आएंगे नजर
Published on: Nov 3, 2018 5:59 pm IST|Updated on: Nov 3, 2018 6:09 pm IST
पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे सीजन में ऑलराउंडर सुनील नरेन और उमर अकमल अब नई टीम के साथ खेलते नजर आएँगे. जी हाँ, सुनील नरेन और उमर अकमल को क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. हालांकि, बदले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स को राहत अली और हसन खान दिया है. इस बात की जानकरी खुद क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.
सुनील नरेन क्वेटा ग्लेडिएटर्स में शामिल
गौरतलब है कि सुनील नरेन ने पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में क्वेटा ग्लेडिएटर्स ज्वाइन किया था. इस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने 20 के एवरेज से कुल 20 विकेट चटकाए. वहीं, उमर अकमल के लिए भी पहला सीजन शानदार रहा था. उमर अकमल ने लगभग 83 की औसत से 335 रन ठोके थे. लेकिन, इसके बाद उनकी बल्लेबाजी में गिरावटें देखने को मिली. अगले पीएसएल सीजन उमर अकमल मात्र 164 रन ही बना सके. जबकि पिछले साल उन्हें पांच मैचों में बैटिंग का मौका. और इस दौरान उमर अकमल के बल्ले से सिर्फ 57 रन निकले.
Bang News:@SunilPNarine74 and @Umar96Akmal both are now Gladiators as they have been added to the @TeamQuetta 's Family.
They will definitely shine under the Captaincy of our beloved Skipper @SarfarazA_54 !
Great picks one again @TeamQuetta ?????#PurpleForce pic.twitter.com/EVPLyaOsj8
— Malick (@Malick54Leo3) November 3, 2018
मैकुलम का उमर को पलटवार
इसके बाद जब उमर अकमल को क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम की प्लेइंग इलेवन से निकाला गया. तो उन्होंने कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को कुसूरवार ठहराया. विवाद बढ़ता गया. उधर, मैकुलम भी कहाँ चुप बैठने वाले थे. उन्होंने अपने एक बयान में कहा,” उमर मुझे समझ के परे लगते हैं. लेकिन, ये बात भी सच है कि वह बहुत टैलेंटेड बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने करियर में बहुत कुछ किया है. और उमर अकमल को और अचीव करने की जरूरत है. मरे ख्याल से उमर के लिए ये एक कठोर संदेश है. लेकिन, बतौर क्रिकेटर आपको अपने प्रति ईमानदार रहना होगा.
उधर, क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम के मालिक नदीम ओमर ने सुनील नरेन और उमर अकमल के बारे में बड़ा बयान दिया है. नदीम ने कहा,”सुनील नरेन और उमर अकमल के आने से हमारी टीम और भी ज्यादा मजबूत हो गयी है. चौथे सीजन के लिए हम तैयार है. सुनील नरेन गेंद के जादूगर हैं. और टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से रहे हैं. उमर अकमल भी पाकिस्तान के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं.”
इसे भी पढें : मिल गया भारत को दूसरा ‘अनिल कुंबले’, चटका डाले एक ही पारी में सभी दस विकेट