अब पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हुए स्टीव स्मिथ, ये खिलाड़ी लेगा उनकी जगह
Published on: Jan 25, 2019 1:46 pm IST|Updated on: Jan 25, 2019 2:29 pm IST
कोहनी की चोट की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की जगह अब वेस्टइंडीज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने ले ली है। आंद्रे रसेल मुल्तान सुल्तांस फ्रेंचाइजी के लिए पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे सीजन में खेलेने जा रहे हैं।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग बीच में छोड़ गए थे स्मिथ
बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेलने वाले स्टीव स्मिथ कोहनी में लगी चोट की वजह से बांग्लादेश प्रीमियर लीग को बीच में ही छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। जहां स्मिथ ने कोहनी की सर्जरी करवाई और इसके जिसके बाद वो पाकिस्तान सुपर लीग से भी अब बाहर हो गए हैं। वहीं स्टीव स्मिथ का अभी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने पर भी संशय बना हुआ है।
Everyone at Multan Sultans is extremely sorry to hear about Steve Smith's injury and wish him a speedy recovery! Get well soon Smith Saeen! @stevesmith49 pic.twitter.com/llP4O3esSP
— Multan Sultans (@MultanSultans) January 12, 2019
आंद्रे रसल को मिला मौका
पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे सीजन के लिए मुल्तान सुल्तांस की टीम ने स्टीव स्मिथ की जगह पर वेस्टइंडीज के खतरनाक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को टीम में जगह दी है।
Welcome your new Sultan! Introducing #Supersaeen
Ban gaye hain yeh bhi #JanoobKiPehchaan@Russell12A pic.twitter.com/BgLsSRPNKm— Multan Sultans (@MultanSultans) January 24, 2019
रसेल इससे पहले 2 बार की चैंपियन टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए पीएसएल खेल चुके हैं। मुल्तान की टीम में उनके अलावा शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी जैसे दमदार खिलाड़ी भी है। इसके अलावा मुल्तान की टीम ने जेम्स विंस को जो डेनली की जगह पर टीम में मौका दिया है।
Welcome your new Sultan! Introducing #Stylishsaeen
Ban gaye hain yeh bhi #JanoobKiPehchaan@vincey14 pic.twitter.com/m6PjSdoUm1— Multan Sultans (@MultanSultans) January 24, 2019
यूएई में खेले जाएंगे ज्यादातर मुकाबले
आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग 2019 की शुरुआत 14 फरवरी से होनी है और इस टूर्नामेंट के ज्यादातर मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे।
मुल्तान सुल्तांस स्क्वाड: शोएब मलिक, शान मसूद, उमर सिद्दीक, मुहम्मद जुनैद, जुनैद खान, मोहम्मद अब्बास, शाहिद अफ्रीदी, निकोलस पूरन, कैस अहमद, लॉरी इवांस, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इलियास, नौमान अली, आंद्रे रसेल, जेम्स विंस, डैनियल क्रिश्चियन, टॉम मूरेस, अली शफीक, शकील अंसार, हम्माद आजम।