IPL 2019 : तीसरे मैच में नये जोश के साथ MI के खिलाफ उतरेगी Capitals टीम, जानें कुछ दिलचस्प आंकड़ें
Published on: Mar 16, 2019 1:02 pm IST|Updated on: Mar 16, 2019 1:04 pm IST
23 मार्च से आईपीएल का 12वां सीजन शुरू हो रहा है. 24 मार्च को आईपीएल के तीसरे मैच में MI का सामना दिल्ली Capitals से होगा. ये मैच मुंबई टीम अपने होमग्राउंड में खेलेगी. MI vs Capitals के बीच अब तक 22 मुकाबले खेले गये हैं.
MI और CApitals होंगे आमने-सामने
इस दौरान दोनों टीमों को 11-11 मैचों में जीत मिली है. यानी मुकाबला टक्कर का रहा है. पिछले सीजन दो मर्तबा मुंबई और दिल्ली के बीच मैच खेला गया था. और दोनों ही मौकों पर दिल्ली ने बाजी अपने नाम की थी. खैर, 24 मार्च को होने वाले इस मैच से पहले जानिए दोनों टीमों का कैसा रहा है अब तक का आईपीएल इतिहास?
बैटिंग प्रदर्शन :
1) आईपीएल 2017 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट खोकर 212 रन बनाए थे. ये दोनों टीमों के बीच उच्च स्कोर है.
2) आईपीएल 2017 में ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई के खिलाफ मात्र 66 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी. दोनों टीमों के बीच ये न्यूनतम स्कोर है.
3) रोहित शर्मा ने कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 516 रन बनाए हैं. कैपिटल्स के किसी भी बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ इतने रन नहीं बनाए हैं.
4) साल 2013 के आईपीएल सीजन में वीरेंदर सहवाग ने मुंबई के खिलाफ 95 रनों की नाबाद पारी खेली थी. दोनों टीमों में ये किसी भी खिलाड़ी का उच्च व्यक्तिगत स्कोर है.
5) मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 33 हाफ सेंचुरी बनी है. साथ ही 236 छक्के लगे हैं.
6) रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 23 छक्के लगाए हैं. वहीं, सहवाग ने सबसे ज्यादा 43 चौके जड़े हैं.
7) सहवाग और रोहित शर्मा ने संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 3 अर्धशतक लगाए हैं.
गेंदबाजी प्रदर्शन :
लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह के नाम सबसे ज्यादा 21 विकेट दर्ज है. जबकि मलिंगा ने दिल्ली के खिलाफ 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे. दोनों टीमों के बीच ये किसी भी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है.
फील्डिंग प्रदर्शन :
रोहित शर्मा और अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा सात कैच लपके हैं.