साउथ अफ्रीका का होश उड़ाने श्रीलंका की टीम में 6 साल बाद वापस आया ये खतरनाक गेंदबाज़
Published on: Feb 19, 2019 2:19 am IST|Updated on: Feb 19, 2019 10:42 am IST
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में सिर्फ दो माह ही बचे हुए हैं, जिसको लेकर विश्व क्रिकेट में सभी टीमें अपने दल में तमाम बदलाव करके तुरुप के इक्के जैसे खिलाड़ी की तलाश में है। ताकि उसका इस्तेमाल वह विश्वकप के दौरान कर पाए।
इसी क्रम में लसिथ मलिंगा की कप्तानी वाली श्रीलंका टीम ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए कई बदलाव किये हैं। जिसमे सबसे अहम, 31 साल के एक गेंदबाज़ को छह साल बाद टीम में वापस बुलाया है।
श्रीलंका में उडाना की वापसी
जी हाँ 2012 में श्रीलंका के लिए 2 वनडे मैचों में खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ इसुरु उडाना की टीम में वापसी हुई है। बाएं हाथ के इसुरु ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंका ए टीम से खेलते 5 मैचों की सीरीज़ में 11 विकेट चटकाए थे। जिसका ईनाम उन्हें राष्ट्रीय टीम में चयन के तौर पर मिला है।
मलिंगा के साथ गेंदबाजी ईकाइ में इसुरु और विश्वा फर्नान्डो भी होंगे। विश्वा ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट मैच में श्रीलंका की तरफ से 8 विकेट अपने नाम किये थे और टीम ने ऐतिहासिक अंदाज़ में टेस्ट मैच जीता था।
थरंगा हुए टीम में शामिल
ऐसे में बल्लेबाज़ी की बात करे तो टीम में स्टार बल्लेबाज़ दिनेश चांदिमल को जगह नहीं मिली है। जबकि चोट की वजह से अनुभवी बल्लेबाज़ एंजेलों मैथ्यूज टीम से बाहर चल रहे हैं। बांग्लादेश प्रीमीयर लीग में दमदार बल्लेबाज़ी करने के कारण अनुभवी बल्लेबाज़ उपुल तरंगा की भी टीम में वापसी हुई है।
टीम की कमान एक बार फिर से अनुभवी लसिथ मलिंगा को दी गई है। जबकि टीम का उपकप्तान निरोशन डिकवेला को बनाया गया है। वह टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं।
Sri Lanka have made a number of changes for their upcoming ODI series against South Africa.
FULL SQUAD ⬇️https://t.co/ZwzjtWwAOn pic.twitter.com/qP1YF2mhGv
— ICC (@ICC) February 18, 2019
इसके अलावा प्रियमल परेरा को टीम में शामिल किया गया है। जबकि अकीला धनंजय की भी टीम में वापसी हुई है। उन्हें संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन होने के कारण पिछले साल दिसंबर में गेंदबाजी से सस्पेंड कर दिया गया था। एक मैच खेल चुके ओशाडा फर्नांडो भी 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे।
वही, धनुष्का गुनातिलका, असेला गुनारत्ने, दासुन शनाका, सीकुगे प्रसन्ना, दुशमंता चमीरा और सदीरा समरिकर्मा इन सभी खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के बाद से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
जबकि तेज़ गेंदबाज़ नुवान प्रदीप और लहिरू कुमार चोट के कारण सीरीज़ में नहीं खेल पायेंगे। पांच मैचों की सीरीज़ का आगाज़ 3 मार्च जोहान्सबर्ग मैदान से होगा, जबकि अंत में तीन टी-20 मैचो की सीरीज़ भी खेली जाएगी।
वनडे टीम इस प्रकार :
श्रीलंका वनडे टीम: लसिथ मलिंगा (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला (उपकप्तान), कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, एंजेलो परेरा, ओशादा फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, प्रियम , इसुरु उदाना, विश्व फर्नांडो, कसुन राजिथा, लखन संदकन
BAN vs NZ Dream11 Hindi Prediction, तीसरा वनडे, Team News, Playing 11