स्मृति मंधाना वनडे रैंकिंग में पहुंची नंबर -1 पर
Published on: Feb 3, 2019 5:50 pm IST|Updated on: Feb 3, 2019 5:50 pm IST
टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शनिवार को महिला वनडे की रैंकिंग में 3 पायदान की छलांग लगाते हुए नंबर 1 की खिलाड़ी बन गई है। वह पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह ही तालिका में टॉप पर आ गई है। मंधाना न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ बनी थी। उन्होंने पहले दो वनडे में 105 और 90 रन बनाएं थे, जिससे न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जीतने में सफल रही थी।
#SmritiMandhana tops ODI batting charts after heroics vs New Zealand
READ: https://t.co/THI8FXSfiY pic.twitter.com/AX2Yw6oEhE
— CricketNDTV (@CricketNDTV) February 2, 2019
मिताली पहुंची 5वें पायदान पर
वहीं वनडे कप्तान मिताली राज नीचे खिसककर 5वें पायदान पर आ गई है। वहीं तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे तो स्पिनर पूनम यादव और दीप्ति शर्मा 8वें और 9वें स्थान पर हैं। दीप्ति आल राउंडर खिलाड़ियों की तालिका में भी चौथे नंबर पर आ गई है।
पहले वनडे में लगाया था शतक
महिला टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर जीत से शुरुआत की थी। मिताली की कप्तानी में टीम ने मेजबान न्यजीलैंड को 9 विकेट से हराया था। विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 104 गेंदों पर 105 रनों की शानदार पारी खेली थी।
ये मैच पूरी तरह से स्मृति मंधाना के ही नाम रहा था। उन्होंने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ा था। मंधाना ने अपनी पारी में 104 गेंदें खेलीं। इसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए थे। हालांकि, उन्हें थोड़ा अफसोस रह गया होगा क्योंकि वो मैच खत्म करने से ठीक पहले ही आउट हो गईं थी। वहीं दूसरे मैच में भी मंधाना ने 90 रनों की शानदार पारी खेली थी।