SL vs SCO Dream 11 Hindi Prediction दूसरा वनडे Team News, Playing 11

Published on: May 20, 2019 1:26 pm IST|Updated on: May 21, 2019 1:02 pm IST

SL vs SCO Dream 11 Hindi Prediction | श्रीलंका बनाम स्कॉटलैंड 

SL vs SCO Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Sri Lanka tour of Scotland, 2019

Venue: Grange Cricket Club, Edinburgh

Date & Time : 21 May 2019, 3:30 PM IST

 

SL vs SCO Match preview

इंग्लैंड की पिच और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने स्कॉटलैंड के साथ सीरीज खेलने का फैसला किया. दो मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच तो बारिश के कारण ही धुल गया.

करूणारत्ने से जीत की उम्मीद 

अब दूसरा और आखिरी मैच मंगलवार को बेलफास्ट में खेला जाएगा. दिमुथ करूणारत्ने की अगुवाई में श्रीलंकाई टीम पहली बार कोई वनडे सीरीज खेलेगी. आपको बता दें, श्रीलंका इस समय वनडे रैंकिंग में 9वें स्थान पर काबिज है.

साख बचाने उतरेगी श्रीलंकाई टीम 

हैरानी की बात ये है कि साल 2016 के बाद इस टीम ने एक भी वनडे सीरीज नहीं जीती है. विश्वकप टीम में इसूरू उडाना, जीवन मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज जैसे कई सीनियर खिलाड़ी हैं. जिनपर टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है.

हालाँकि, स्कॉटलैंड के खिलाफ बचे एक मैच से श्रीलंका को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन और टीम कॉम्बिनेशन का पता करना है.

इतिहास रचने की ताक में स्कॉटलैंड 

दूसरी ओर, स्कॉटलैंड के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. क्रिकेट इतिहास में दोनों टीमें सिर्फ 2 बार वनडे में आमने-सामने हुई है. और दोनों मौकों पर श्रीलंकाई टीम ने जीत दर्ज की है. मौजूदा समय में श्रीलंकन टीम कमजोर दिखती है.

मेजबान टीम कर सकती है उलटफेर 

स्कॉटलैंड में उलटफेर करने की क्षमता है. ये मैच जीतकर स्कॉटलैंड सीरीज पर भी कब्जा जमा सकती है. बहरहाल, बेलफ़ास्ट में होने वाले इस वनडे मैच में बहुत कुछ दाँव पर लगा है. देखने वाली बात होगी कि स्कॉटलैंड मेहमान श्रीलंकाई टीम को जोरदार टक्कर दे पाती है या नहीं?

 

Pitch Report :

इस मैदान पर आंकड़ों के लिहाज से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. चार मैचों में तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. पाटा विकेट और बाउंड्री छोटी होने की वजह से रन खूब बनेंगे.

लेकिन, गौर करने वाली बात ये भी है कि शनिवार को बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ था. ऐसे में आसमान में बादल घिरे रहेंगे तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती है.

SL vs SCO Team News

Scotland :

R Berrington फिंगर इंजरी की वजह से टीम से बाहर हैं. उन्हें चार हफ्तों का आराम मिला है. 

बेरिंगटन की जगह Dylan Budge को टीम में रखा गया है. डायलन बज ईस्टर्न नाइट्स के लिए खेलते हैं. 

M Cross और Koetzer पारी की शुरूआत करेंगे.

 

Sri Lanka :

J vandersay को इस अहम मैच में मौका मिल सकता है. इस स्पिनर ने अफ्रीका में कमाल की गेंदबाजी की थी.

K Mendis और K Perera पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी रहेगी.

Lasith Malinga के बारे में फिलहाल कोई अपडेट्स नहीं है. 

SL vs SCO Squad

Scotland: Kyle Coetzer (c), Dylan Budge, Scott Cameron, George Munsey, Matthew Cross (wk), Alasdair Evans, Michael Jones, Tom Sole, Michael Leask, Calum MacLeod, Gavin Main, Safyaan Sharif, Craig Wallace, Mark Watt and Brad Wheal.

 

Sri Lanka: Dimuth Karunaratne (c), Avishka Fernando, Suranga Lakmal, Lasith Malinga, Angelo Mathews, Jeevan Mendis, Kusal Mendis (wk), Thisara Perera, Nuwan Pradeep, Dhananjaya de Silva, Milinda Siriwardana, Lahiru Thirimanne, Isuru Udana and Jeffrey Vandersay.

 

AFGH vs IRE Dream 11 Hindi Prediction

SL vs SCO Playing 11

Sri Lanka-

Wicketkeeper: Kusal Perera

Batsmen: A Mathews, K Mendis, D Karunaratne (c), A Fernando

All-rounder: Thisara Perera,  Isuru Udana, Dhananjaya de Silva

Bowlers:  Suranga Lakmal, J Vandersay, N Pradeep (Doubt: Lasith Malinga)

 

Scotland-

Wicketkeeper: Matthew Cross

Batsmen: Kyle Coetzer (c), Calum MacLeod,  George Munsey, Craig Wallace,

All-rounder: Tom Sole, M Jones

Bowlers: Safyaan Sharif, Mark Watt, Alasdair Evans, Bradley Wheal

SL vs SCO Dream 11 Fantasy Tips

T Perera ने पिछली 19 वनडे पारियों में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 561 रन बनाए हैं. साथ ही 20 विकेट भी उन्होंने चटकाए हैं.

K Perera का भी वनडे में हालिया रिकॉर्ड शानदार रहा है. महज 13 इनिंग्स में कुसल परेरा ने 427 रन ठोके हैं.

K Mendis पिछली सीरीज में सबसे ज्यादा 249 रन बनाए थे. 

D Silva ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों में पांच विकेट चटकाए थे. 

 

Scotland :

C Mcleod तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आएँगे. पिछले मैच में अफगान के खिलाफ इन्होंने शतक भी ठोका था.

S Sharrif टीम के मुख्य गेंदबाज हैं जो विकेट चटका सकते हैं. ओमान के खिलाफ द्विदेशीय सीरीज में उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे.

M Watt स्पिन विभाग संभालेंगे. त्रिकोणीय सीरीज में वाट ने तीन मुकाबलों में सात विकेट लिए थे.

 

If Sri Lanka Bats First

 

If Sri Lanka Chases:

(बारिश की संभावना है. ऐसे में ओवर घटाए जाते हैं तो निचले ऑर्डर में I Udana अहम रोल निभा सकते हैं. )

देखें वीडियो :

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article