साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका टीम को लगा सदमा, परेरा हुए बाहर

Published on: Mar 11, 2019 6:55 pm IST|Updated on: Mar 11, 2019 6:59 pm IST

credit-YAHOO
विश्वकप 2019 से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में ऐतिहासिक जीत दर्ज़ करने के बाद श्रीलंका की टीम बैकफूट पर आ गयी है. पांच वनडे मैचों की सीरीज़ के पहले तीन मैच वो साउथ अफ्रीका से हार चुकी है. इसी बीच चौथे वनडे से पहले उसे एक और गहरा सदमा कुशल परेरा के रूप में लगा है.
जी हाँ तीन वनडे मैचों में हार के बाद 13 मार्च को पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेले जाने वाले चौथे वनडे से पहले कुशल परेरा चोटिल होकर बाहर हो गये है. उनका बचे हुए मैचों में खेलना नामुमकिन है.

डरबन में लगी थी चोट

वर्ष बाधित डरबन के तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान उनके Left Hamstring में चोट आ गयी थी. जिसके चलते  तीसरे वनडे में मिले 24 ओवर में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कुशल मैदान में बल्लेबाज़ी करने भी नहीं उतरे पाए थे. जिसके चलते 71 रनों से हार का मूहं देखना पड़ा था.

credit-GETTYIMAGE
credit-GETTYIMAGE

हालाँकि श्रीलंका क्रिकेट ने अभी तक उनकी जगह टीम में कौन सा खिलाड़ी आएगा, इस बात का खुलासा नहीं किया है. उनका कहना है की बचे हुए दो वनडे मैचों के बाद 19 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज़ से पहले अगर कुशल परेरा चोट से कुशल हो जाते है तो उन्हें टीम में रखा जायेगा. अन्यथा उनकी जगह पर किसी और खिलाड़ी को बुलाया जायेगा.

टेस्ट में दिलाई थी ‘कुशल’ जीत

credit-SLEXPRESS
credit-SLEXPRESS

बता दें की साउथ अफ्रीका दौरे पर कुशल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. उन्होंने डरबन टेस्ट में ऐतिहासिक 153 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में अचानक चोट के चलते उनका टीम से बाहर जाना श्रीलंका की हार पर नमक छिडकना जैसा है.

साउथ अफ्रीका दौरे पर दोनों टेस्ट मैच जीत सीरीज़ अपने नाम करने के बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज़ में श्रीलंका 0-3 से पिछड चुकी है. जबकि आगे उसे तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ भी खेलनी है.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article