Syed Mushtaq Ali Trophy: पंत को पछाड़ टी-20 में श्रेयस अय्यर ने रचा कीर्तिमान

Published on: Feb 21, 2019 7:00 pm IST|Updated on: Feb 22, 2019 8:18 am IST

credit-ians

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में ना चुने जाने का जवाब श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर अपने बल्ले से दिया है. Syed Mushtaq Ali Trophy 2019 के राउंड-1 के दौरान Shreyas Iyer ने Mumbai की तरफ से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ 55 गेंदों पर 147 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस inning में Iyer ने 7 चौके और 15 छक्‍के लगाए, जिसकी मदद से उनकी टीम को 154 रनों की बड़ी जीत मिली. इसके साथ ही अय्यर भारत की तरफ से टी20 फॉर्मेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज़ भी बन गये.

पंत से आगे निकले अय्यर 

credit-pti
credit-pti

श्रेयस अय्यर से पहले रिषभ पंत ऐसे खिलाड़ी थे जिन्‍होंने भारत की तरफ से टी20 में सर्वाधिक रन बनाए थे. दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स (दिल्‍ली कैपिटल्‍स) की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2018 के दौरान पंत ने 63 गेंद पर 128 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसे अबतक टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर माना जाता था. इस मामले में 56 गेंद पर 127 रन के साथ मुरली विजय तीसरे और 59 गेंद पर 126 रन के साथ सुरेश रैना चौथे स्‍थान पर हैं.

अगर विश्‍व क्रिकेट की बात की जाए तो टी20 फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर की 147 रन की पारी सातवां सबसे बड़ा स्‍कोर है. अय्यर ने अपनी पारी के दौरान 15 छक्‍के लगाए. उन्‍होंने टी-20 क्रिकेट में मुरली विजय के 11 छक्‍कों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इस तरह अय्यर का सिक्का भारत के टी-20 क्रिकेट में अब सबसे उपर चमक रहा है.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article