बांग्लादेश की बढ़ी मुश्किलें, श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर हो सकता है ये स्टार ऑलराउंडर
Published on: Jun 11, 2019 11:38 am IST|Updated on: Jun 11, 2019 11:38 am IST
बांग्लेदश टीम ने इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है। टीम ने टूर्नामेंट का आगाज साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को मात देकर किया था। वही, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी टीम ने बढिया क्रिकेट खेली थी।
लेकिन श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच से पहले टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। विश्व कप में बल्ले और गेंद दोनों से स्टार साबित हुए शाकिब अल हसन चोट के चलते इस मैच से बाहर हो सकते है।
बाहर हो सकते है शाकिब अल हसन
विश्व कप 2019 में अबतक संघर्षपूर्ण प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच से पहले टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोट के चलते इस मैच में बाहर बैठ सकते है।
Will he play against Sri Lanka? Will he not?@a_atifazam with the latest update on Shakib's injury:https://t.co/Qka4QHnjbj
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 10, 2019
दरअसल शाकिब को इंग्लैंड के खिलाफ खेलें गए मैच में बांए जांघ में खिचांव से परेशान नजर आए थे। बांग्लादेश के चयनकर्ता ने कहा है की उनके इस मैच में खेलने के चांस 50-50 है।
विश्व कप में शानदार लय में नजर आए है शाकिब
शाकिब अल हसन ने इस विश्व कप में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होने अबतक खेले 3 मैचों में 86.67 की औसत से कुल 260 रन बनाए है। वर्ल्ड कप 2019 में अबतक सबसे ज्यादा रन भी बांए हाथ के इस बल्लेबाज के ही नाम है।
1⃣0⃣0⃣! @Sah75official brings up his first century in ICC Cricket World Cup, overall 8th in ODIs. #CWC19 #RiseOfTheTigers#BANvENG #KhelbeTigerJitbeTiger
WATCH all the WORLD CUP 2019 Matches LIVE for Free! pic.twitter.com/MVD2yaRoug
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) June 8, 2019
जबकि गेंदबाजी में भी वो 3 विकेट अपने नाम कर चुके है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच से पहले अगर वो बाहर होते है, तो बांग्लादेश के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है।
यह भी पढ़े – IR-A vs SCO-A Dream11 Hindi Prediction, तीसरा अनऑफिशियल टी20 मैच, Team News, Playing 11
बांग्लादेश ने किया है अपने प्रदर्शन से प्रभावित
बांग्लादेश की टीम ने इस विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। टीम ने टूर्नामेंट का आगाज जहां साउथ अफ्रीका को 21 रनों से मात देकर किया था।
वही, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ भी टीम ने बढ़िया क्रिकेट खेली है। टीम का अगला मुकाबला 11 जून को श्रीलंका से है, जिसमे टीम को हर हाल में जीत दर्ज करने होगी।
देखें हमारी खास पेशकश…