IPL 2019 : एमएस धोनी का मास्टरस्ट्रोक, न्यूजीलैंड के इस खतरनाक गेंदबाज को किया चेन्नई में शामिल
Published on: Mar 30, 2019 6:28 pm IST|Updated on: Mar 30, 2019 6:38 pm IST
एमएस धोनी की टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज स्कॉट कुगेलेआइन को शामिल किया गया है. लुंगी एंगीडी की जगह स्कॉट कोलाइजन चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते नजर आएँगे.
एमएस धोनी का मास्टरस्ट्रोक
इस बात की जानकारी खुद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी. टीम ने लिखा, “हर सुपर फैन के सवालों का जवाब, हैमिल्टन से स्कॉट कुगेलेआइन.
The answer to every #SuperFan's question in the last couple of days: Scott Kuggeleijn from Hamilton, New Zealand! #LionAlert #KuluKuluKuggeleijn #WhistlePodu #Yellove ??
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 30, 2019
डेविड विली भी चेन्नई से हटे
उधर, चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर डेविड विली ने निजी कारणों से पूरे टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. दरअसल, विली की पत्नी को दूसरा बच्चा होने वाला है. ऐसे में अपने परिवार के साथ कीमती वक्त बिताना डेविड विली ने सही समझा.
The 27 year old Kiwi all-rounder bowls medium-fast and is a capable batsman who has represented the BlackCaps. #WhistlePodu #Yellove ??https://t.co/SDMCSzR9SD
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 30, 2019
यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने अपनी वेबसाइट से कहा, “दुर्भाग्यवश, कुछ पारिवारिक कारणों से मुझे आईपीएल से हटना पड़ रहा है. हमारा दूसरा बच्चा होने वाला है और मेरी पत्नी को थोड़ी परेशानी में है इसलिए मुझे यह सुनिश्चित करना होगा वो पूरी तरह से ठीक रहे।”
दूसरी ओर, डेविड विली ने अपने बयान में कहा कि इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें पूरा सहयोग किया. हालांकि, इस बड़े टूर्नामेंट से हटने का फैसला आसान नहीं था.
इन तीन खिलाड़ियों को बनाए Grand League टीम का कप्तान, कमाल के है रिकॉर्डस
लुंगी एंगीडी हुए थे आईपीएल से बाहर
आपको बता दें, इससे पहले टूर्नामेंट की शुरूआत में चेन्नई सुपर किंग्स को तब झटका लगा था. जब तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी चोटिल हो गये. ऐसे में टीम को एक आले दर्जे के पेसर की कमी खल रही थी.
मौका पाते ही एमएस धोनी और टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल कर लिया. बता दें, कुगेलेआइन ने न्यूजीलैंड के लिए दो वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हालाँकि, अब तक डेविड विली के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है.