ICC CWC 2019 : सचिन तेंदुलकर ने दिया गुरूमंत्र, कहा-एमएस धोनी को इस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

Published on: May 23, 2019 4:52 pm IST|Updated on: May 23, 2019 4:52 pm IST

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने विश्वकप से पहले एमएस धोनी के बारे में बड़ा बयान दिया है. तेंदुलकर ने बताया है कि धोनी को किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए या फिर कर सकते हैं?

सचिन तेंदुलकर का धोनी को सुझाव 

गौरतलब है कि 30 मई से क्रिकेट विश्वकप शुरू होने जा रहा है. पहला मैच में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. जबकि दो बार वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया 5 जून को साउथ अफ्रीका के साथ ही भिड़ेगी.

Credit : BCCI

सचिन तेंदुलकर ने दिया बयान 

ESPNCricinfo को दिए गये इंटरव्यू में भारतीय टीम के बारे में ढेर सारी बातें की. इसी दौरान जब सचिन से पूछा गया कि रोहित शर्मा ने पिछले दिनों कहा था कि धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. इस पर आपका क्या ख्याल है?

 

ऐसे 3 मौके जब विश्वकप जीतने वाली टीम के खिलाड़ी को नहीं मिला ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड

धोनी करेंगे 5वें नंबर पर बल्लेबाजी?

तो सचिन तेंदुलकर ने कहा, ” मेरी निजी राय मानें तो एमएस धोनी को नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए. मुझे अब भी पता नहीं है कि टीम कॉम्बिमेशन क्या होगा? रोहित और शिखर धवन पारी की शुरूआत करेंगे. इसके बाद विराट कोहली तीसरे नंबर पर आएंगे.

उन्होंने आगे कहा, ” नंबर 4 पर कोई और खेले. लेकिन, पांचवें नंबर पर धोनी को आना चाहिए. हार्दिक पांड्या विस्फोटक बल्लेबाज हैं. पांड्या धोनी के बाद आएंगे. धोनी गेम को खींच सकते हैं और यहाँ फिनिशर की भूमिका हार्दिक पांड्या फिर निभा सकते हैं. ”

 

PK-W vs SA-W Dream11 Hindi Prediction

हार्दिक पांड्या के बारे में कही ये बात 

2011 क्रिकेट विश्वकप जीत चुके सचिन ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की. सचिन ने कहा, “हार्दिक से मेरी बातें होती रहती है. आप ही देखिये, उन्होंने आईपीएल में कैसी खतरनाक बल्लेबाजी की है. हर बॉल को वो कनेक्ट कर रहा था. विश्वकप में चलेगा पांड्या का बल्ला?

Credit : AFP

पांड्या का जबरदस्त रहा आईपीएल 

सचिन ने पांड्या के बारे में आगे कहा, ” हार्दिक ने ऐसे ही हवा में शॉट नहीं उड़ाया है. उनका हर शॉट्स क्रिकेटिंग था. इसी वजह से वह आईपीएल में निरंतर रन बना रहे थे. हार्दिक पॉजिटिव एनर्जी और आत्मविश्वास के साथ इंग्लैंड गये हैं. जो मैच के दौरान मैदान पर दिखने वाला है. ये टूर्नामेंट उनके लिए बड़ा होने वाला है.”

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article