सचिन तेंदुलकर ने दिया टीम इंडिया को विश्वकप जीतने का फॉर्मूला, कहा-खिलाड़ियों को करना होगा ये काम
Published on: May 22, 2019 6:42 pm IST|Updated on: May 22, 2019 6:46 pm IST
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने विश्वकप शुरू होने से पहले भारत को जीत का फॉर्मूला दिया है. सचिन का मानना है कि खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कप्तान विराट कोहली का साथ देना होगा.
सचिन तेंदुलकर ने दिया बयान
पीटीआई से बात करते हुए सचिन ने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के अहम रोल के बारे में भी बात की. सचिन ने कहा, “मुझे लगता है कि हर आपके पास हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ी होते हैं, लेकिन टीम के सहयोग के बिना आप कुछ नहीं कर सकते.
Jet set to go ✈✈#CWC19 #TeamIndia pic.twitter.com/k4V9UC0Zao
— BCCI (@BCCI) May 21, 2019
विराट कोहली को देना होगा साथ
उन्होंने आगे कहा, “सिर्फ एक खिलाड़ी के दम पर आप विश्वकप नहीं जीत सकते. बिल्कुल भी नहीं. बाकी खिलाड़ियों को भी हर अहम मौकों पर अपनी भूमिका निभानी होगी। अगर, ऐसा नहीं होता है तो टीम इंडिया को निराशा होगी.”
#CWC2019 | Captain #ViratKohli can in “no way” win a World Cup without support from his teammates, feels #SachinTendulkar. https://t.co/0l500Rjy7c
— The Hindu (@the_hindu) May 22, 2019
चौथा नंबर है सबसे बड़ी समस्या?
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर चौथे नंबर की बल्लेबाजी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं, जो बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं.
सचिन ने कहा, “चौथा स्थान महज एक नंबर है. मुझे ये कोई बड़ा प्रॉब्लम नहीं लगता है. हमारे खिलाड़ी अपनी भूमिका जानते हैं कि उन्हें नंबर चार, छह या आठ पर कैसे खेलना है?
गौरतलब है कि युवराज सिंह के जाने के बाद टीम इंडिया को अब तक चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कोई सही खिलाड़ी नहीं मिला है.
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने भरी उड़ान,सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों ने शेयर की तस्वीरें
अंबाती रायडू को आजमाया गया. लेकिन, वह भी फ्लॉप रहे. जबकि दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और सुरेश रैना जैसे कई बड़े नाम है.
Touchdown London #TeamIndia pic.twitter.com/mWihuGrnjw
— BCCI (@BCCI) May 22, 2019
कुलदीप-चहल पर बड़ी जिम्मेदारी
वहीं, कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की भूमिका पर भी सचिन ने चर्चा की. उन्होंने कहा, “ऐसे कई गेंदबाज हैं जिन्हें बल्लेबाज बखूबी भांप लेते हैं लेकिन फिर भी उन्हें विकेट मिलते हैं. कुलदीप और चहल को ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.”