IPL 2019:- इन दो खिलाड़ियों के बिना मैदान में आमने-सामने होंगी Rajsthan और Punjab
Published on: Mar 25, 2019 4:29 pm IST|Updated on: Mar 25, 2019 4:38 pm IST
vivo ipl 2019 का आगाज़ हो चुका है. लगभग सभी टीमें अपना पहला-पहला मैच खेल चुकी हैं. इसी कड़ी में आज Rajsthan Royals और King XI Punjab के बीच मैच खेला जायेगा. इन दोनों टीमों का आईपीएल के 12 वें सीजन का पहला मैच राजस्थान के घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मैदान पर राजस्थान का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन है.
रंगारंग क्रिकेट लीग आईपीएल का पहला ख़िताब जीतने के बाद इस सीजन में जहां Rajsthan Royals इतिहास दोहराना चाहेगी तो वही, KXIP पिछले 11 सालों से ख़िताबी जीत की भूख को इस सीज़न में मिटाना चाहेगी.
इसी बीच आज के मैच के लिए हम आपको दो ऐसे खिलाड़ियों के बारें में बतायेंगे. जो अपनी-अपनी टीमों के लिए इक्का साबित हो सकते थे. मगर राष्ट्रीय टीम में नाम होने के कारण उन्हें अपनी फ्रेंचाईसी का साथ छोड़ना पड़ा है.
1. ) एंड्रू टाई
King XI Punjab की टीम में Andrew Tye एक अहम खिलाड़ी के रूप में शामिल है. क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में उनकी गेंदबाजी के सभी दीवाने है. खासतौर पर आईपीएल में उनके नाम हैट्रिक भी है.
हालाँकि ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में जारी सीरीज़ के कारण Tye अभी KXIP का हिस्सा नहीं है. जिसकी कमी आज पंजाब को अपने पहले मैच में जरूर खलने वाली है.
2. एश्टन टर्नर
Rajsthan Royals ( RR ) टीम को आईपीएल की उम्दा टीमों के रूप में जाना जाता है. दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग लीग का पहला ख़िताब RR ने ही अपने नाम किया था. ऐसे में 12वें सीजन की शुरुआत से पहले टीम को Ashton Turner के रूप में झटका लगा है.
हाल ही में भारत के खिलाफ ODI सीरीज़ में भारतीय पिचों पर अपनी बल्लेबाज़ी से तहलका मचाने वाले Turner इस समय RR टीम का हिस्सा नहीं है. वो भी ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में जारी सीरीज़ के कारण अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा है. ऐसे में Rajsthan टीम जल्दी ही उनकी वापसी चाहेगी.