MI vs CSK: ये तीन खिलाड़ी दिला सकते है आपको Dream11 में सबसे ज्यादा फैंटसी पॉइंट्स

Published on: Apr 2, 2019 6:04 pm IST|Updated on: Apr 2, 2019 6:04 pm IST

आईपीएल के 15वें मुकाबलें मे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। आईपीएल में अबतक हुई दोनों टीमों के बीच भिड़त में मुंबई का पलड़ा भारी रहा है। जबकि वानखेडे के मैदान पर भी मुंबई की टीम धोनी के रणवीरों पर हावी रही है।

हालांकि चेन्नई की टीम इस समय शानदार फॉर्म मे मौजूद है, टीम ने इस सीजन खेलें अपने तीनों ही मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में  इस रोमांचक मैच के लिए हम आपको बताएंगे उन अहम खिलाड़ियों के बारे में जो आपको Dream11 में ढेरों फैटसी पॉइंटस दिला सकते है।

 

  1. सुरेश रैना

सुरेश रैना के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन दर्ज है। वही, मुंबई के खिलाफ इस बल्लेबाज का बल्ला खूब चलता है। रैना ने मुंबई के खिलाफ चेन्नई की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

मिस्टर आईपीएल ने मुंबई के खिलाफ 26 पारियों में 34.81 के एवरेज से 699 रन बनाए है। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 147.16 का रहा है। यानि रैना इस मैच में आपको Dream11 में काफी फायदा पहुंचा सकते है।

 

2. ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपर किंग्स का यह हरफनमौला ऑलराउंडर किसी भी मैच को अपने दम पर पलटने का माद्दा रखता है। खासकर ब्रावो की डेथ ओवर में गेंदबाजी उनको बाकी खिलाड़ियों से जुदा करती है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

जबकि वो आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजी से भी उतने ही कारगर साबित होते है। इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने मुंबई के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट भी अपने नाम किए है।  ऐसे में ब्रावो इस मैच में Dream11 में सबसे बेस्ट चॉइंस होगें।

 

यह भी पढ़े – IPL 2019, MI vs CSK : इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में रोहित शर्मा अपनी टीम में कर सकते हैं ये 2 बड़े बदलाव

3. रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का यह होम ग्राउंड है। और उनके पिछले दो मैचों को देखे तो उन्होने अपनी पारी की शुरुआत बेहद धमाकेदार तरीके से की है।

 

Pic Credit@espncricinfo

हालांकि वो अपनी पारी को तब्दील करने में नाकाम रहे है। लेकिन इस मैच में हिटमैन अपने बल्लेबाजी से चेन्नई की गेंदबाजी को तहस नहस कर सकते है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article