फ्लोरिडा में हिटमैन मचाएंगे धमाल,इस मामले में गेल को पीछे छोड़ने का होगा सुनहरा मौका

Published on: Aug 3, 2019 4:27 pm IST|Updated on: Aug 5, 2019 1:12 pm IST

विश्व कप मे अपने बल्ले से गद्दर मचाने वाले रोहित शर्मा एक बार फिर उसी लय के साथ मैदान पर उतरने को तैयार है। भारत की टीम विंडीज दौरे का आगाज आज पहले टी20 मुकाबले से करेंगी। युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने चाहेंगी।

टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से दमदार शुरुआत की उम्मीद होगी, हिटमैन का रिकॉर्ड भी टी20 में विंडीज के खिलाफ काफी शानदार रहा है। खास बात ये है की रोहित अगर इस मुकाबले में 4 छक्के जड़ देते है तो वो कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के टी20 में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।

 

गेल को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका

भारत और विंडीज टीम के बीच तीन मैचों की टी20 श्रखंला का पहला मुकाबला आज फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जब रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो उनके पास क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

Pic Credit@Twitter

दरअसल गेल के नाम टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है,गेल ने 58 टी20 मैचों में कुल 105 छक्के लगाए है। जबकि रोहित शर्मा ने 94 टी20 मुकाबलों में 102 छक्के जड़े है,यानि अगर इस टी20 मुकाबले में हिटमैन चार छ्क्के लगा देते है तो वो टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित से आगे अभी गुप्टिल भी है जिनके नाम 103 छक्के दर्ज है।

 

विंडीज के खिलाफ बोलता है हिटमैन का बल्ला

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड विंडीज के खिलाफ बेहद शानदार रहा है, हिटमैन ने विंडीज के खिलाफ कुल 10 टी20 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 47 की औसत से कुल 334 रन बनाए है।

Pic Credit@Twitter

भारतीय टीम के उपकप्तान ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ एक शतक और दो अर्धशतकीय पारी भी खेली है।

 

यह भी पढ़े –  विंडीज मे ली गई कोहली की इन तस्वीरों से गायब है रोहित, क्या सचमुच कप्तान और उपकप्तान के बीच सब ठीक?

 

युवा खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी भारतीय टीम

अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम ने विंडीज दौरे पर कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है।

इस साल आईपीएल में अपने प्रदर्शन से कमाल दिखाने वाले राहुल चहर और नवदीप सैनी को टी20 टीम में जगह दी गई है। जबकि दीपक चहर और खलील अहमद को भी टीम में शामिल किया गया है।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article