IND vs NZ: जानें न्यूजीलैंड के लिए क्या बोले रोहित शर्मा, खोला जीत का राज
Published on: Feb 8, 2019 4:58 pm IST|Updated on: Feb 8, 2019 4:58 pm IST
भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेटों से जीत दर्ज की है। टीम इंडिया की इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऐसे में अब तीसरा और आखिरी टी-20 मैच काफी खास हो गया है। ऑकलैंड में मिली ये जीत भारत की न्यूजीलैंड की धरती पर पहली टी-20 जीत है। इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पहले मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने कैसे दूसरे मैच में जीत हासिल की है।
#TeamIndia win by 7 wickets. Level the three match series 1-1 ??#NZvIND pic.twitter.com/kudlWM0r9X
— BCCI (@BCCI) February 8, 2019
रोहित ने बताया, ऐसे मिली जीत
इस जीत के बाद टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैच में हमारे लिए जीत बहुत जरुरी थी और जिस तरह से हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की उसे देखकर काफी खुश हूं। रोहित शर्मा ने कहा कि हम सभी ने पिछले मैच में की गई गलतियों से सबक लिया और आज अपनी योजनाओं को बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया।
दोनों मैचों में एक जैसी टीम को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि ये दौरा हम सभी के लिए एक लंबा दौरा रहा है। इसलिए हम लड़कों पर बहुत दबाव नहीं डालना चाहते थे। हम चाहते हैं कि हम बस एक साफ सोच के साथ मैदान पर जाएं और प्रदर्शन करें।
Rohit Sharma brought up a blistering fifty off 28 balls, but was out soon after.
He's now the highest run-getter in men's T20Is, going past Martin Guptill's mark of 2272! ?#NZvIND FOLLOW LIVE ⬇️ https://t.co/yUSxLXx85m pic.twitter.com/3zkzdyjEbR
— ICC (@ICC) February 8, 2019
न्यूजीलैंड के पास 5 मैच विनर खिलाड़ी: रोहित
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने कहा कि अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच निर्णायक हो गया है, लेकिन हम न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लेंगे। रोहित ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम एक अच्छी टीम है और उनके पास मैच विनर खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
5 overs to go and Ross Taylor and Colin de Grandhomme are putting together a handy partnership! 71 runs it's now worth and we've reached 121/4. Will we see some fireworks in the final five??
NZC LIVE CARD | https://t.co/9SHOtyagZ8#NZvIND #CulturesCombined
?: @PhotosportNZ pic.twitter.com/QoqcN3tut0— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 8, 2019
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने ये मैच 7 विकेट से जीता और इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा और टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। जिसकी बदौलत टीम को लक्ष्य का पीछा करने में आसानी हुई।