दूसरे टी-20 से पहले रोहित शर्मा कर सकते हैं टीम में ये बदलाव
Published on: Feb 7, 2019 5:53 pm IST|Updated on: Feb 7, 2019 5:53 pm IST
पहले मैच में टीम इंडिया को टी-20 फॉर्मेट में अपनी अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब भारतीय टीम शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को बराबर करने के इरादे से दूसरा मैच खेलने के लिए उतरेगी।
करो या मरो का मुकाबला
भारत के पास तीन मैचों की टी-20 सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में जीतना ही सिर्फ एक विकल्प है। वहीं कीवी टीम के पास मैच को जीतकर वनडे सीरीज की हार का बदला लेना का शानदार मौका है।
पहले मैच में भारत के ना तो बल्लेबाज चले थे और ना ही गेंदबाज। भारत ने पहले मैच में कुछ प्रयोग किए थे जो पूरी तरह से असफल रहे थे। इन प्रयोगों के बीच में टीम इंडिया का मकसद विश्व कप से पहले अपनी बेंच स्ट्रैंग्थ को ज्यादा मजबूत करना है और उन्हें पर्याप्त मौके देना है।
भारत के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजी आक्रमण भी पूरी तरह से विफल रहा था। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, क्रूणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल की किवी बल्लेबाजों ने टिम सीफर्ट ने जमकर धुनाई की थी।
टीम इंडिया में होंगे बदलाव
रोहित शर्मा टीम में बदलाव कर सकते हैं और कुलदीप यादव को अंतिम-11 में मौका दे सकते हैं। कुलदीप के लिए विजय शंकर या क्रूणाल पांड्या को बाहर किया जा सकता है। तो वहीं खलील अहमद की जगह पर मोहम्मद सिराज या सिद्धार्थ कौल को भी मौका मिल सकता है।
वहीं पहले मैच में न्यूजीलैंड टीम के लिए सभी कुछ अच्छा रहा था। उसकी बल्लेबाजी भी अच्छी चली थी और गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। सीफर्ट ने पहले मैच में 43 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली थी। वो एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। वहीं मुनरो ने पहले मैच में 34 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी। मुनरो भी भारत के लिए चिंता का सबब है।
इन दोनों के अलावा केन विलियम्सन और स्कॉट कुगेलेजिन ने भी तेजी से रन बनाएं थे। वहीं अनुभवी रॉस टेलर का बल्ला खामोश जरूर रहा था। गेंदबाजों की अगर बात करें तो टिम साउदी, लॉकी फग्र्यूसन, ईश सोढी और मिशेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी की थी और भारत को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया था।