CWC 2019: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, शंकर की जगह ये बल्लेबाज टीम में शामिल
Published on: Jun 30, 2019 2:43 pm IST|Updated on: Jun 30, 2019 2:43 pm IST
ICC Cricket World Cup 2019 के 38वें मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करते हुए विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया है। जबकि इंग्लैंड की टीम में जेसन रॉय की वापसी हुई है।
शंकर की जगह पंत टीम में शामिल
लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे विजय शंकर की जगह इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। पंत का ये विश्व कप में डेब्यू मैच होगा।
#EoinMorgan has won the toss and elected to bat first at Edgbaston!
??????? changes: Jason Roy, Liam Plunkett IN; James Vince, Moeen Ali OUT
?? changes: Rishabh Pant IN; Vijay Shankar OUT#CWC19 | #ENGvIND pic.twitter.com/elr1yiOhvV
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
इससे पहले पंत ने भारतीय टीम के लिए कुल 5 वनडे मैच खेले है, जिसमें उन्होने 23 की औसत से कुल 93 रन बनाए है। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद पंत को टीम में शामिल किया गया था।
इंंग्लैंड ने किए दो बदलाव
इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए है। टीम में जेसन रॉय की वापसी हुई है जो जेम्स विंस की जगह आए है। जबकि लियाम प्लंकेट को मोईन अली की जगह टीम में शामिल किया गया है।
निराशाजनक रहा था विजय शंकर का प्रदर्शन
विजय शंकर को बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार की पोजिशन के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। उनको अंबाती रायडू के ऊपर तरजीह देते हुए सिलेक्टरों ने टीम में जगह दी थी।
Our Playing XI for the game. One change in there #TeamIndia pic.twitter.com/h7jNxExbhd
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
लेकिन उनका इस विश्व कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, शंकर ने अबतक खेले 3 मैचों में महज 58 रन बनाए है। उन्होने अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक 29 रनों की पारी खेली थी।
दिनेश कार्तिक को मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे की अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को विजय शंकर की जगह मौका दिया जा सकता है। लेकिन टीम मैनजमेंट ने अनुभवी खिलाड़ी से ज्यादा भरोसा युवा ऋषभ पंत पर जताया।
यह भी पढ़े – CWC 2019: विजय शंकर के बचाव में उतरा इंग्लैंड का ये दिग्गज बल्लेबाज, टीम से ड्रॉप नहीं करने की दी सलाह
इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिती
विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इंग्लैंड को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इसके बाद टीम का अगला न्यूजीलैंड से होगा।
वही, भारतीय टीम अगर इस मैच को अपने नाम करने में कामयाब रहती है तो टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। ऑस्ट्रेलिया अभी तक एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया है।