एलिमिनेटर में होगी हैदराबाद और दिल्ली के बीच कांटे की टक्कर,आंकड़ों के अनुसार ये तीन खिलाड़ी दिला सकते है Dream11 में ढेरों पॉइंटस
Published on: May 8, 2019 5:41 pm IST|Updated on: May 8, 2019 5:41 pm IST
आईपीएल का 12वां सीजन अब समापन की ओर है। मुंबई इंडियंस ने पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
वही, दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आमना सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। आइए एक नजर डालते है इस तीन खिलाड़ियों पर जो आंकड़ो के हिसाब से इस मैच में दमदार प्रदर्शन कर सकते है।
1.ऋषभ पंत
पंत को सनराइजर्स हैदराबाद का गेंदबाजी अटैक बेहद रास आता है। इसी टीम के लिए आखिरी सीजन में पंत ने 128 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जबकि इस सीजन की बात की जाए तो ऋषभ ने 14 मैचों मे 36.45 की औसत से 401 रन बनाए है। जिसमे तीन अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।
जबकि हैदराबाद के खिलाफ इस बल्लेबाज ने खेले कुल 8 मैचों में 46 के शानदार औसत से 279 रन बनाए है। यानि दिल्ली का ये बल्लेबाज अकेले दम पर हैदराबाद का क्वालिफायर में जाने का सपना चकना चूर कर सकता है।
2. केन विलियमसन
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमस का बल्ला इस सीजन जरुर खामोश रहा हो। लेकिन उन्होने पिछले मैच में अहम समय पर शानदार पारी खेल बताया की वो बड़े मैच के प्लेयर है।
विलियमसन ने हैदराबाद की तरफ से दिल्ली के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए है। वही, वाइजेक की धीमी पिच पर विलियमसन अपने धैर्य और क्लास के दम पर अहम पारी खेल सकते है।
यह भी पढ़े – SRH vs DC Dream 11 Hindi Prediction एलिमिनेटर मैच 2019 Team News, Playing 11
3. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड भले ही पिछले सीजनों में दिल्ली के खिलाफ बढिया ना रहा हो। लेकिन 12 सीजन में इस गेंदबाज ने दिल्ली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है।
भुवी ने दिल्ली के खिलाफ इस सीजन 2 मैचों में कुल 8 ओवरों में 60 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए है। ऐसे में वाइजेक की धीमी पिच पर यह गेंदबाज अपनी कला के दम पर बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
DC vs SRH की फनी RAP Battle देखें हमारी Spoof Video में….
https://www.youtube.com/watch?v=rgwh4oyTviw