IPL 2019 : KKR के खिलाफ बेहद शर्मनाक है KXIP का रिकॉर्ड, आंकड़ें देखकर आप भी चौंक जाएंगे

Published on: Mar 26, 2019 3:42 pm IST|Updated on: Mar 26, 2019 4:34 pm IST

राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद KXIP का सामना KKR से होगा. ये मैच कोलकाता की टीम अपने घर यानी ईडन गार्डेन में ही खेलेगी. इससे पहले KKR  टीम ने SRH के खिलाफ मैच खेला था. जहाँ, रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने छह विकेटों की शानदार जीत हासिल की थी.

KKR से लोहा लेगी KXIP टीम 

केकेआर को उसी के होमग्राउंड में हराना किसी  के लिए आसान नहीं रहा है. दो बार आईपीएल खिताब जीत चुकी केकेआर टीम के खिलाफ पंजाब का वैसे भी रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. आइये एक नजर डालते हैं आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच बने कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स पर :

Credit : BCCI

 

1) केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 23 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान केकेआर ने 15 तो पंजाब ने आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

अगर, ईडन गार्डेन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो 10 मुकाबलों में मेजबान टीम ने सात मैच अपने नाम किये हैं. सिर्फ 3 मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिली है.

 

KKR vs KXIP Dream11 Hindi Prediction, आईपीेएल 2019, Team News, Playing 11

 

2) पंजाब के खिलाफ केकेआर का उच्चतम स्कोर 245/6 का रहा है. जो पिछले सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स ने इंदौर में बनाया था. इसी मैच में पंजाब ने आठ विकेट खोकर 214 रन बनाए थे.

Credit : IPLT20.com

जो अश्विन की टीम का कोलकाता के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर है. वहीं, केकेआर के न्यूनतम स्कोर 109 रनों का है. जबकि पंजाब टीम का कोलकाता के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 119/6 का रहा है.

 

3) किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा गौतम गंभीर ने 492 रन बनाए हैं. वहीं, पंजाब की तरफ से रिधिमान साहा ने 322 रन ठोके हैं.

Credit : IPLT20.com

मजेदार बात ये है कि दोनों खिलाड़ी अब टीम के हिस्सा नहीं हैं. गंभीर ने संन्यास ले लिया है. तो साहा सनराइजर्स टीम के हिस्सा हैं.

 

4) किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 26 विकेट चटकाए हैं. उधर, पंजाब की तरफ से पीयूष चावला ने कोलकाता के खिलाफ 10 विकेट चटकाए थे. हालांकि, इस समय पीयूष चावला केकेआर के लिए खेल रहे हैं.

Credit : BCCI

 

5) पिछले दस मुकाबलों की बात करें तो कोलकाता नाईट राइडर्स ने आठ मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, पंजाब को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article