CWC 2019: भारत और न्यूजीलैंड मैच का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश, जानें रद्द होने पर क्या होगा नतीजा
Published on: Jul 9, 2019 11:29 am IST|Updated on: Jul 9, 2019 11:29 am IST
विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत की टीम का आमना सामना न्यूजीलैंड से होगा। लेकिन मैनचेस्टर के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। पिछले दो दिन से मैनचेस्टर में घने बादल छाए हुए है और मैच के दिन भी यही स्थिती रहने की उम्मीद है। आइए जानते है अगर सेमीफाइनल मैच की दिन बारिश होती है तो क्या फिर मैच का नतीजा कैसे निकलेगा।
सेमीफाइनल मैच पर बारिश का साया
विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में बारिश होने के आसार है। आखिरी दो दिन से मैनचेस्टर के मैदान पर घने बादल छाए हुए है। जबकि मैच के दिन यानि 9 जुलाई को बारिश होने के आसार भी नजर आ रहे है।
? A limited number of tickets for tomorrow’s #CWC19 semi-final between India & New Zealand have been released.
Available here ? https://t.co/7AqcSBe5eM#INDvNZ pic.twitter.com/hO338cJO6g
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 8, 2019
हालांकि अगर ऐसा होता है तो सेमीफाइनल मैच के लिए एक रिजर्व दिन रखा गया है। यानि अगर 9 जुलाई को बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है। तो फिर 10 जुलाई को इसी मैदान पर यह दोनों ही टीमें एक बार फिर एक दूसरे के आमने सामने होगी।
रद्द होने पर क्या बनते है समीकरण
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहला सेमीफाइनल मैच अगर बारिश के चलते धूल जाता है। तो अगले दिन यानि 10 जुलाई को इसी मैदान पर यह मैच खेला जाएगा।
Semi-final on his mind ??#TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/LvROtWShva
— BCCI (@BCCI) July 8, 2019
वही, अगर 10 जुलाई को भी मैच में बारिश हो जाती है तो भारतीय टीम 15 अंक और बेहतर नेट रनरेट के चलते सीधे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। यानि ऐसी स्थिती में कीवी टीम बिना मैदान पर उतरे ही विश्व कप से बाहर हो जाएगी।
यह भी पढ़े – विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, आंकड़ों के जरिए इस टीम का रहा है पलड़ा भारी
हावी रही है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा विश्व कप में भारत पर भारी रहा है। दोनो ही टीमें कुल 8 बार विश्व कप में भिड़ी है जिसमे 4 दफा जीत कीवी टीम को मिली है। जबकि तीन बार मैदान भारत के रणवीरों ने मारा है।
देखें विश्व कप हमारी खास पेशकश..