RAI vs JHA Dream 11 Hindi Prediction सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Mar 8, 2019 5:50 pm IST|Updated on: Mar 9, 2019 1:48 pm IST
RAI vs JHA Dream 11 Hindi Prediction | रेलवे बनाम झारखंड
RAI vs JHA Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Syed Mushtaq Ali Trophy 2019
Venue : Holkar Cricket Stadium, Indore
Date & Time : 9 March 2019, 5:30 PM IST
RAI vs JHA Match Preview
सुपर लीग स्टेज में शनिवार को एक अन्य मुकाबले में झारखंड का सामना रेलवे से होगा. गुजरात के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद झारखंड इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ये मैच खेलने उतरेगी. बता दें, ग्रुप ए में झारखंड ने अपने पहले मैच में ही गुजरात को रोमांचक मुकाबले में 1 रनों से हरा दिया.
रोमांचक मुकाबले में जीता झारखंड
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम ने सात विकेट खोकर 148 रन बनाए. टीम की ओर से सलामी ब्ल्लेअबाज आनंद सिंह ने 45 रन, ईशान किशन ने 19 गेंदों पर 39 रनों की धुआंधार पारी खेली.
Jharkhand Won by 1 Run #JHAvGUJ @paytm #MushtaqAliT20 #SuperLeague Scorecard:https://t.co/Q8CIEY5tJ2
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 8, 2019
वहीं, मिडिल ऑर्डर में कुमार देवब्रत ने 22 रनों का योगदान दिया. जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 147 रन ही बना सकी. ईशान किशन की अगुवाई वाली झारखंड से राहुल शुक्ला, उत्कर्ष, अनुकूल और आनंद सिंह को दो-दो विकेट मिले.
रेलवे को मिली बंगाल से हार
उधर, एक अन्य मुकाबले में रेलवे को बंगाल ने छह विकेट से हरा दिया. रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 142 रन ही बनाए.
Bengal Won by 6 Wicket(s) #RLWvBEN @paytm #MushtaqAliT20 #SuperLeague Scorecard:https://t.co/UyRWnODK2R
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 8, 2019
टीम की ओर से आशीष यादव ने 51 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि प्रशांत गुप्ता ने 39 रनों का योगदान दिया. जवाब में बंगाल ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
RAI vs JHA team News
Stay Tuned
RAI vs JHA Squad
Jharkhand Squad:
Saurabh Tiwary, Ishank Jaggi, Varun Aaron, Shahbaz Nadeem, Rahul Shukla, Ajay Yadav, Kumar Deobrat, Anand Singh, Monu Kumar, Virat Singh, Ishan Kishan (c & wk), Vikash Singh, Anukul Roy, Utkarsh Singh, Nazim Siddiqui, Supriyo Chakraborty
Railways Squad:
Anureet Singh, Amit Paunikar, Krishnakant Upadhyay, Ashish Yadav, Manjeet Singh, Prashant Gupta (c), Prashant Awasthi, Amit Mishra, Mrunal Devdhar, Harsh Tyagi, Pratham Singh, Ambikeshwar Mishra, Abhinav Dixit, Gandhar Bhatawadekar, Amit Chopra
RAI vs JHA Playing 11
Railway :
विकेटकीपर : Amit Paunikar
बल्लेबाज : M Devdhar, Pratham Singh, Prashant Gupta, Ashish Yadav, Abhinav Dixit
ऑलराउंडर : Harsh Tyagi, P Awasthi
गेंदबाज : Anureet Singh, Manjeet Singh, K Upadhyay
Jharkhand :
विकेटकीपर : Ishan Kishan
बल्लेबाज : Virat Singh, S Tiwary, K Deobrat, Ishank Jaggi
ऑलराउंडर :Anand Singh, Anukul Roy
गेंदबाज : Vikash Singh, Utkarsh Singh, Rahul Shukla, S Chakraborty/ Monu Kumar
RAI vs JHA Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : Ishan Kishan बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में ईशान किशन का डंका खूब बज रहा है . दो शतक लगा चुके इस टूर्नामेंट में आप ईशान को कप्तान भी बना सकते हैं.
बल्लेबाज : S Tiwary और Virat Singh को झारखंड की ओर से ले सकते हैं. वहीं, P Gugpta और P singh रेलवे के शानदार बल्लेबाज हैं.
ऑलराउंडर : Anukul Roy ने पिछले मैच में दो विकेट हासिल किये थे. Anand Singh ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए जाते हैं. इसलिए, आनंद को टीम में जरूर शामिल करें. Ashish Yadav को रेलवे की ओर से ले सकते हैं.
गेंदबाज : Rahul Shukla झारखंड के लीडिंग विकेटटेकर हैं. वहीं, S Nadeem को बतौर स्पिनर ले सकते हैं. Anureet Singh रेलवे के मुख्य पेसर हैं.