PUN vs HIM Dream 11 Team रणजी ट्रॉफी 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Dec 5, 2018 10:19 am IST|Updated on: Dec 5, 2018 5:29 pm IST

PUN vs HIM Dream 11 Team | पंजाब बनाम हिमाचल प्रदेश, रणजी ट्रॉफी 2018-19

PUN vs HIM Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Ranji Trophy 2018-19

Match Details:

Venue: Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali 

Time-Table : 6 Dec-9 Dec 2018, 9:00 AM

 

PUN vs HIM Match Preview

छह दिसंबर से रणजी ट्रॉफी के राउंड 5 में पंजाब और हिमाचल प्रदेश की टीम आपस में भिड़ेगी. ये मैच एलिट ग्रुप बी का है. और मोहाली में खेला जाएगा. पंजाब टीम अपने घर पर हिमाचल प्रदेश का शिकार करने उतरेगी. इससे पहले पंजाब को दिल्ली के खिलाफ दस विकेटों की जीत मिली है. ऐसे में टीम का मनोबल भी काफी ऊँचा है. पंजाब के इस वक्त 3 मैचों में एक जीत और दो ड्रा की बदौलत 9 अंक है. साथ नौवें स्थान पर भी काबिज है. ऐसे में एक और जीत पंजाब टीम को दूसरे और तीसरे नंबर पर पहुंचा सकती है.

 

हिमाचल प्रदेश को मिली हार

दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश का प्रदर्शन बिलकुल खराब है. टीम को अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेटों से हार मिली है. तीन मैचों में एक हार और दो ड्रा के साथ हिमाचल की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. हालांकि, टीम के कप्तान प्रशांत चोपड़ा फॉर्म में हैं. और पिछले मैच में 110 रनों की शानदार पारी भी खेली थी. ओपनर बल्लेबाज प्रियांशु खंडूरी ने 59 रन बनाए थे. तो ऑलराउंडर मयंक डागर ने 61 रनों की शानदार पारी निचले ऑर्डर में खेली थी.

 

मयंक-प्रशांत का बेजोड़ प्रदर्शन

गेंदबाजी में टीम की ओर से अर्पित गुलेरिया और मयंक डागर को तीन-तीन विकेट मिले थे. दूसरी पारी में टीम के बल्लेबाजों ने धोखा दे दिया. किसी भी बल्लेबाज ने मैदान पर स्थिरता नहीं दिखाई. लिहाजा, हिमाचल प्रदेश की टीम महज 97 रनों पर ही सिमट गयी. इसके बाद हैदराबाद ने बिना विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया.

 

PUN vs HIM Team News

AnmolPreet Singh, Shubhman Gill पंजाब टीम की तरफ से नहीं खेल पाएंगे. वह इस समय इंडिया ए दौरे पर है.

Mayank Markande को एमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय अंडर-23 टीम में चुना है.

विकेटकीपर Ankush Bains को भारतीय अंडर-23 टीम में चुना है. वह टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे.

कप्तान Prashant Chopra इस मैच में अंकुश की गैरमौजूदगी में ग्लव्स पहन सकते हैं.

S Kaul इंडिया ए के लिए चुने गये हैं.

 

 

PUN vs HIM Full Squad

Punjab Squad:

Yuvraj Singh, Siddarth Kaul, Mandeep Singh (c), Gurkeerat Singh Mann, Jiwanjot Singh, Baltej Singh, Barinder Sran, Vinay Choudhary, Anmolpreet Singh, Arpit Pannu, Shubman Gill, Shubek Gill, Abhishek Sharma, Sharad Lumba, Abhishek Gupta (wk), Mayank Markande, Sanvir Singh

 

Himachal Pradesh Squad:

Prashant Chopra, Gurvinder Singh, Rishi Dhawan, Amit Kumar, Sumeet Verma (c), Nikhil Gangta, Ankush Bains (wk), Pankaj Jaiswal, Ankit Kalsi, Akash Vasisht, Shresth Nirmohi, Mayank Dagar, Priyanshu Khanduri , Ekant Sen, Arpit Guleria

PUN vs HIM Playing 11

Punjab :

विकेटकीपर : Abhishek Gupta

बल्लेबाज : Jiwanjot Singh, Abhishek Sharma, Mandeep Singh, Yuvraj Singh

ऑलराउंडर :  Gurkeerat Singh Mann

गेंदबाज : Arpit Pannu, Vinay Chaoudhary, (Doubt: Siddharth Kaul)

 

Himachal Pradesh :

विकेटकीपर :  

बल्लेबाज : Prashant Chopra, Nikhil gangta, Sumeet Verma, Ekant Sen

ऑलराउंडर : Rishi Dhawan, Mayank dagar, 

गेंदबाज : Pankaj Jaiswal, Gurwinder Singh, Arpit Guleria

PUN vs HIM Dream 11 Fantasy Tips

Punjab :

पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी में Jiwanjot Singh तगड़े बल्लेबाज हैं. पिछले सीजन इन्होने अच्छी बल्लेबाजी की थी. लेकिन, इस सीजन उतने प्रभावशाली रहे नहीं. बावजूद इसके जीवनजोत पहली पसंद होंगे. Abhishek Sharma उभरते सितारे हैं. और उनमें बड़ी पारी खेलने की क्षमता भी है. कप्तान M Singh एक बेहतर ऑप्शन हैं. दिल्ली के खिलाफ 90 रनों की शानदार कप्तानी पारी उन्होंने खेली थी.

ऑलराउंडर में आप Gurkeerat Singh Mann को चुनें. गुरकीरत सिंह मान ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 66 रनों की अच्छी पारी खेली थी. जबकि गेंदबाजी में Vinay Choudhary ने कुल 7 विकेट हासिल किये थे.

 

Himachal Pradesh :

कप्तान Prashant Chopra ने पिछले मैच में 110 रनों की शानदार पारी खेली थी. N Gangta टीम के स्टार बल्लेबाज हैं. और उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. ऑलराउंडर में Mayank Dagar अच्छे विकल्प हैं. मयंक डागर ने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 73 रन बनाए थे. और तीन विकेट भी हासिल किये थे. Pankaj Jaiswal के रूप में एकमात्र हिमाचल के गेंदबाज आपकी उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं.

 

 

गौतम गंभीर ने नम आँखों से ली क्रिकेट जगत से विदाई ,फेसबुक पर किया ऐलान

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article