एग्जाम और IPL मैच के बीच फंसा RCB का ये युवा क्रिकेटर, हैदराबाद के खिलाफ किया था डेब्यू
Published on: Apr 1, 2019 3:44 pm IST|Updated on: Apr 1, 2019 3:46 pm IST
पिछले दिनों सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोहली ने अपने तरकश से प्रयास राय बर्मन के रूप को IPL डेब्यू करने का मौका दिया. हैदराबाद के खिलाफ प्रयास राय बर्मन का डेब्यू यादगार तो नहीं हो पाया. 4 ओवर में बर्मन ने 56 रन दे डाले.
IPLके सबसे युवा क्रिकेटर
ये आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे ओवरों में से एक है. साथ ही किसी खिलाड़ी ये महंगा डेब्यू स्पैल भी था. यहीं नहीं, प्रयास राय बर्मन आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं. हैदराबाद के खिलाफ मैच में वह जब खेलने उतरे तो उनकी उम्र 16 साल और 157 दिन थे.
टूटा मुजीब का रिकॉर्ड
बर्मन ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर मुजीब जादरान का रिकॉर्ड तोड़ा. जिनके नाम आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड था. मुजीब ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पिछले सीजन 17 साल 11 दिन की उम्र में मैच खेले थे.
एग्जाम और क्रिकेट के बीच फंसे
बहरहाल, अब खबरें आ रही है कि ये युवा क्रिकेटर अपनी पढ़ाई और आईपीएल मैच के बीच में फंसा हुआ है. आने वाले मैचों में आरसीबी खेमे के हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, 4 अप्रैल को बर्मन को एंटरप्रेनियरशिप विषय का एग्जाम देना है. और 5 अप्रैल को टीम का मुकाबला केकेआर के साथ है. इतना कुछ मैनेज कर पाना प्रयास राय बर्मन के लिए काफी मुश्किल है.
RR vs CSK : मैच के दौरान चेन्नई को चीयर करते दिखी ये खूबसूरत लड़की, हकीकत जानकर दंग रह जाएंगे आप
बर्मन के पिता ने दिया बड़ा बयान
‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए प्रयास राय बर्मन के पिता कहते हैं,” ये थोड़ा मुश्किल है. लेकिन, वह मैनेज कर रहा है. उन्हें आरसीबी टीम की ओर से फुल सपोर्ट है. कोहली, एबी डीविलियर्स और गैरी कर्स्टन नेट्स में उनकी हौसलाअफजाई करते हैं.”
डेब्यू पर पिता हुए हैरान
मिस्टर कौशिक(बर्मन के पिता) आगे बताते हैं, “बर्मन में काफी प्रतिभा है, यही वजह है कि उन्हें पवन नेगी और वॉशिंगटन सुंदर से पहले खेलने का मौका मिला है. तीसरे मैच में ही जब कोहली ने उन्हें आईपीएल डेब्यू कैप दिया तो हमें काफी हैरानी हुई.”
IPL 2019: तो क्या फिक्स था दिल्ली और केकेआर का मुकाबला, जाने क्या है पूरा मामला