SRH vs RCB: इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, महज 16 साल की उम्र में किया आईपीएल में डेब्यू
Published on: Mar 31, 2019 4:24 pm IST|Updated on: Mar 31, 2019 4:28 pm IST
आईपीएल के 11वें मुकाबलें में आरसीबी और सनराइजर्स की टीम एक दूसरे के आमने सामने है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया है।
Here's the Playing XI for #SRHvRCB
16 year old Prayas Ray Barman is all set to make his debut for #RCB ?? pic.twitter.com/xZAhxmWU03
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2019
सनराइजर्स के नियमित कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबले में नहीं खेल रहे है। बैंगलोर की तरफ प्रयास रे बर्मन इस मैच के जरिए आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे है। प्रयास आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा गेदबाज है।
सबसे कम उम्र में किया डेब्यू
बंगाल से ताल्लुक रखने वाले लेग स्पिन गेंदबाज प्रयास रे बर्मन आरसीबी की तरफ से इस मैच में डेब्यू कर रहे है। प्रयास की उम्र अभी महज 16 साल है। यानि प्रयास आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है।
What were you doing when you were 16 years old?#SRHvRCB #IPL2019 https://t.co/QLFPeCuX8i
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 31, 2019
बैंगलोर की टीम ने इस सीजन हुई आईपीएल की नीलामी में प्रयास को 1.50 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया था। प्रयास को नवदीप सैनी की जगह टीम में शामिल किया गया है। प्रयास ने अबतक चार टी20 मैच खेले है, जिसमें उन्होने 4 विकेट अपने नाम किए है।
बोली में लगी थी होड़
महज 20 लाख बेस प्राइस के साथ प्रयास की नीलामी शुरु हुई थी। लेकिन पंजाब और बैंगलोर की टीमों में इस स्पिन गेदबाज को लेने की होड़ मच गयी थी। जो की अंत में 1.50 करोड़ पर जाकर रोकी थी।
https://www.instagram.com/p/BvWUyOKHw7-/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर की टीम ने इस स्पिन गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जबर्दस्त जंग देखने को मिली थी। प्रयास रे बर्मन आईपीएल की नीलामी में सबसे कम में शामिल होने वाले खिलाड़ी भी रहे थें।
यह भी पढ़े – KXIP vs DC: पंत और गेल में होगी छक्के लगाने की जंग, देखें क्या कहते है आंकड़े
पिछले सीजन मुजीब ने किया था डेब्यू
आईपीएल के पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से मुजीब उर रहमान ने 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था। अफगानिस्तान से ताल्लुक रखने वाले मुजीब का पिछला सीजन बेहद शानदार रहा था। उन्होने पंजाब की टीम को कई मैचों में जीत दिलाई थी।