PKT vs BEN Dream 11 टी10 क्रिकेट लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 26, 2018 12:08 pm IST|Updated on: Nov 26, 2018 12:11 pm IST

PKT vs BEN Dream11

PKT vs BEN Dream 11 Team| पख्तूंस बनाम बंगाल टाइगर्स

PKT vs BEN Match Prediction| Who will Win Today’s Match 

 

T10 Cricket League 2018-19

Match Details

Venue: Sharjah

Time: 8:00 PM

Date: 26 Nov 2018

 

PKT vs BEN Match Preview

टी10 क्रिकेट लीग में आज बंगाल टाइगर्स का मुकाबला पख्तूंस से होगा। आपको बता दें, दोनों ही टीमों के पास इस समय चार-चार अंक है. पख्तूंस जहाँ अपने ग्रुप ए में टॉप पर काबिज है. वहीं, बंगाल टाइगर्स ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर है. पिछले दो मैचों में पख्तूंस ने शानदार प्रदर्शन किया है. और लगातार दो जीत के साथ पहले स्थान पर अपना सिक्का जमा दिया.

 

गौर हो, पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन केरला नाइट्स ने पख्तूंस को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद टीम ने अपना होश संभालते हुए राजपूत को 9 विकेट से और सिंधीज टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी.

 

बंगाल टाइगर्स में भी है दम

उधर, सैम बिलिंग्स को अगुवाई में बंगाल टाइगर्स ने अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. बंगाल ने अपना पहला मैच आसानी से जीत लिया था. लेकिन, दूसरे मैच में ही टीम को मराठा अरेबियंस के हाथों 9 विकेट से करारी हार मिली. हालाँकि, पिछले मैच में मुजीब की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम ने पंजाबाई लेजेंड्स को हार दिया। अब देखने वाली बात होगी कि इस मैच में किसका सिक्का चलता है.

 

PKT vs BEN Team News

दोनों टीमें इस समय अच्छा खेल रही हैं. ऐसे में टीम में फेर बदल की संभावना कम ही है.

 

PKT vs BEN Playing 11

Pakhtoons

विकेटकीपर : Chadwick Walton

बल्लेबाज : Md Kaleem, Andre Fletcher, Cameron Delport, Colin Ingram,

ऑलराउंडर : Liam Dawson, Shahid Afridi (c), David Willey

गेंदबाज : Sohail Khan, Mohammad Irfan, Shapoor Zadran

 

Bengal Tigers

विकेटकीपर : Sam Billings (c & wk)

बल्लेबाज :  Luke Wright, Sherfane Rutherford, Jason Roy, Chirag Suri,

ऑलराउंडर : Mohammad Nabi, Sunil Narine

गेंदबाज : Aamer Yamin, Ali Khan, Mujeeb Ur Rahman, Morne Morkel,

 

PKT vs BEN Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : S billings  और C Walton को आप चुन सकते हैं. दोनों ही विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

बल्लेबाज : J Roy फॉर्म में हैं इस समय. इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इस साल उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली है. अभी पिछले मैच में ही उन्होंने 14 गेंदों में 43 रन ठोके थे. दूसरे बल्लेबाज L Wright को ले सकते हैं. पंजाबाई लेजेंड्स के खिलाफ उन्होंने 13 गेंदों में 23 रन मारे थे.

 

S Rutherford भी आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं. और उनकी जगह तो टीम में बनती है. दूसरी ओर, पख्तूंस से आप A Fletcher और C Ingram  को ले सकते हैं. ये दोनों ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं.

ऑलराउंडर : D Willey, S Narine और S Afridi बतौर ऑलराउंडर अच्छे विकल्प हैं.

गेंदबाज : M Rahman ने बंगाल को पिछ्ला मैच अपने दम पर जिताया था. 11 रन देकर दो विकेट झटके थे. इसके अलावा आप M Mrokel और M Irfan को भी टीम में रख सकते हैं.

 

 

 

AUS VS IND : तीसरे टी20 मैच में छाए किंग कोहली, बने कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article