ICC CWC 2019: आंकड़ों के जरिए समझे कैसा रहा है इन छह कप्तानों की अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन

Published on: May 29, 2019 4:37 pm IST|Updated on: May 29, 2019 4:37 pm IST

विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम के कप्तान का बेहद अहम रोल होता है। दबाव से भरे इस टूर्नामेंट में कप्तान का यह दायित्व होता है की वो टीम को आगे से लीड करने के साथ अपने खिलाड़ियों का बेस्ट निकाले। विश्व कप के 12वें संस्करण में भारतीय टीम इस दफा विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही है। भारतीय टीम इस विश्व कप में काफी मजबूत नजर आ रही है, यही वजह है की देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी टीम से तीसरी बार इस कप को घर लाने की उम्मीद लगाए बैठे है।

हम आपको अपने इस पोस्ट में बताएंगे विश्व कप में अबतक भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले उन छह कप्तानों के अगुवाई में टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में…आइए आंकड़ो के जरिए एक नजर डालते है उन कप्तानों पर..

 

1.श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन

वेंकटराघवन की अगुवाई में टीम ने शुरुआती दो वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। टीम ग्रुप स्टेज में अपने 3 मैचों में से दो में हार का टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

Pic Credit@Espncricinfo

सुनील गावस्कर ने इसी विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 174 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी, जिसको लेकर उनकी काफी अलोचना हुई थी। जबकि साल 1979 विश्व कप में भी टीम की चुनौती महज ग्रुप स्टेज में खत्म हो गई थी।

 

2.कपिल देव

कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल 2 विश्व कप खेले, जिसमें साल 1983 में टीम ने पहली दफा विश्व कप को अपने नाम किया। टीम ने फाइनल मुकाबले में उस समय की सबसे मजबूत माने जानी वाली वेस्टइंडीज की टीम को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

Pic Credit@Espncricinfo

 

जबकि 1987 के विश्व कप में भी टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। कपिल देव की कप्तानी में टीम ने कुल 15 मैच खेले जिसमे भारतीय टीम को 11 में जीत मिली जबकि चार मैच में हार का सामना करना पड़ा।

 

3. मोहम्मद अजरुद्दीन

विश्व कप में भारतीय टीम की सबसे ज्यादा बार कप्तानी करने वाले अजरुद्दीन की कप्तानी में टीम ने 1992,1996 और 1996 का विश्व कप खेला। जिसमे टीम ने 1996 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।

Pic Credit@Espncricinfo

अजरुद्दीन ने कुल 23 मैचों में टीम की कप्तानी की जिसमे 10 मैचों में टीम को जीत मिली, जबकि 12 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी।

 

4. सौरव गांगुली

गांगुली की कप्तानी में टीम ने साल 2003 में फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Pic Credit@PTI

गांगुली की कप्तानी में टीम ने 11 मैच खेले जिसमे 9 में जीत मिली, जबकि महज 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

 

5. राहुल द्रविड़

बतौर बल्लेबाज राहुल द्रविड का प्रदर्शन जरुर टीम इंडिया के लिए शानदार रहा हो, लेकिन कप्तान के तौर पर वो कुछ खास नहीं कर सके।

Pic Credit@Espncricinfo

द्रविड की अगुवाई में भारतीय टीम ने साल 2007 विश्व कप में हिस्सा लिया था। लेकिन टीम ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश और श्रीलंका से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

 

यह भी पढ़े –  ICC CWC 2019: इन तीन रिकॉर्डस को अपने नाम कर सकते है किंग कोहली

 

6. महेंद्र सिंह धोनी

धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 28 सालों के सूखे को खत्म करते हुए 2011में दूसरी बार विश्व कप को अपने नाम किया। जबकि 2015 विश्व कप में भी टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।

Pic Credit@Espncricinfo

धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 17 मैचों में खेले, जिसमे टीम को 14 में जीत मिली जबकि 2 में टीम को हार झेलनी पड़ी थी।

 

देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…

https://www.youtube.com/watch?v=X_XTz6c2Ej8

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article