पाकिस्तान में ICC के खिलाफ लगे नारे, सरफराज ने मानी अपनी गलती
Published on: Jan 30, 2019 1:13 pm IST|Updated on: Jan 30, 2019 1:13 pm IST
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पर नस्लीय टिप्पणी करने पर एक बार फिर से सफाई पेश की है। सरफराज ने इस मामले में कहा कि उन्होंने इससे सीख ली है। वहीं 4 मैचों का बैन झेल रहे सरफराज वापिस अपने देश लौट गए हैं।
कराची में लगे ICC के खिलाफ नारे
सरफराज के समर्थन में कराची हवाईअड्डे के बाहर सैकड़ों समर्थक खड़े थे। इन समर्थकों ने उनके समर्थन में नारे लगाए और आईसीसी के फैसले का विरोध किया। आपको बता दें कि इससे पहले पीसीबी ने भी निराशा जताई थी।
Sarfaraz Ahmed returns home from South Africa, hopes Pakistani people will continue to support him. pic.twitter.com/bPCBbQPzqN
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) January 29, 2019
आईसीसी ने एंडिले फेहलुकवायो के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी के कारण सरफराज अहमद पर 4 मैचों का बैन लगाया है। जिसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका से पाकिस्तान लौट आए है। स्वदेश लौटने के बाद उन्होंने कहा कि वो अपनी गलती का अहसास करते हैं। इसलिए उन्होंने इस प्रकरण के तुरंत बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने मीडिया से कहा कि ये गलती थी और मैंने इससे सीख ली है।
This morning I apologised to Andile Phehlukwayo and he was gracious enough to accept my apology .and I hope the people of South Africa also accept my apology. pic.twitter.com/bco00dGumR
— Sarfaraz Ahmed (@SarfarazA_54) January 25, 2019
PCB ने जताई निराशा
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी आईसीसी के फैसले पर निराशा जताई थी। सरफराज ने इस समर्थन के लिए बोर्ड का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पीसीबी इस मामले से जैसे निपटा मैं उसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं। मैं चार मैचों के लिए बैन लगाने के आईसीसी के फैसले को मानता हूं। मेरे लिए ये मुद्दा खत्म हो गया है, लेकिन पीसीबी मुझसे जो भी कहेगा मैं वो करूंगा।
क्या बोले थे सरफराज
गौरतलब है कि सरफराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले दूसरे वनडे मैच में एंडिले फेहलुकवायो के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी। साथ ही उनकी मां के लिए गलत शब्दों का भी इस्तेमाल किया था। सरफराज ने कहा था कि अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं। क्या पढ़वा के आया है आज।