CWC 2019: लगातार दो जीत के बावजूद इस मैच पर निर्भर करेगा पाकिस्तान के सेमीफाइनल का टिकट,ये दो टीमें भी रेस में बरकरार
Published on: Jun 27, 2019 3:04 pm IST|Updated on: Jun 27, 2019 3:04 pm IST
ICC Cricket World Cup 2019 का पॉइंटस टेबल बेहद रोमांचक हो चला है। पहले इंग्लैंड की श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार उसके बाद पाकिस्तान की लगातार दो जीतों ने टेबल को बेहद दिलचस्प बना दिया है। हालांकि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपनी जीत के साथ-साथ इंग्लैंड की हार की भी दुआ करनी होगी।
दो जीत के बावजूद पेचीदा है पाकिस्तान का मामला
पाकिस्तान की टीम ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने पहले साउथ अफ्रीका को धूल चटाई, जबकि आखिरी मैच मे टीम ने इस विश्व कप में अबतक अजेय रही न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदा।
Pat on the back for a job well done! #WeHaveWeWill | #CWC19 pic.twitter.com/HJRHuXsrXg
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 26, 2019
पाकिस्तान के इस समय 7 मैचों में कुल 7 पॉइंटस है अब टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले दोनों ही मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। साथ ही ये दुआ भी करनी होगी की इंग्लैंड अपने दो मैचों में से किसी एक मुकाबले में हार का सामना करे।
भारत की जीत से बनेगा काम
विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरी के प्रति बेहद कट्टर टीमें मानी जाती है। लेकिन 30 जून को होने वाले भारत और इंग्लैंड के मैच में पाकिस्तान की टीम ये दुआ करेगी की इस मुकाबले में भारत की जीत हो।
Pakistan are now just one point of fourth place ? #CWC19 | #NZvPAK | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/T9AVFjjPD5
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 26, 2019
यदि भारत इंग्लैंड को हरा देता है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह काफी आसान हो जाएगी। हालांकि इसके बावजूद भी टीम को अपने दोनों मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
यह भी पढ़े – CWC 2019: बेहद रोमांचक हो चला है पॉइंटस टेबल का समीकरण, इन टीमों पर मंडरा रहा है बाहर होने का खतरा
बांग्लादेश और श्रीलंका भी रेस में
पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम भी भारत और इंग्लैंड के मैच में टीम इंडिया के जीतने की दुआ करेगी।
बांग्लादेश की टीम के 7 मैचों में 7 पॉइंटस है और टीम नैट रनरेट में पाकिस्तान से आगे है। 5 जुलाई को होने वाले पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच पर काफी कुछ निर्भर करेगा।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…