CWC 2019: सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए दो टीमें होगी आमने सामने, इन तीन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार

Published on: Jun 22, 2019 5:43 pm IST|Updated on: Jun 22, 2019 5:43 pm IST

ICC Cricket World CUP 2019 के 30वें मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का आमना सामना साउथ अफ्रीका से होगा। दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल में बने रहने के लिए इस मुकाबले मे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। साउथ अफ्रीका की टीम अबतक छह मैचों में महज एक जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है, जबकि पाकिस्तान की भी हालत बेहद खस्ता है।

 

सेमीफाइनल में बने रहने के लिए जीत जरुरी

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम के लिए विश्व कप में बने रहने के लिए इस मैच में जीत बेहद जरुरी होगी। दोनों ही टीमों के लिए अबतक का सफर काफी कठिन रहा है।

पाकिस्तान की टीम को जहां आखिरी मैच में भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। जबकि साउथ अफ्रीकी को करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने धूल चटाई थी।

 

इन तीन खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार

 

बाबर आजम

बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए पिछले एक साल में सबसे अधिक रन बनाए है। बाबर ने विश्व कप में भी अबतक 4 मैचों में 40 की औसत से 163 रन बनाए है।

Pic Credit@Espncricinfo

साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दांए हाथ के इस बल्लेबाज ने 6 पारियों में 56 की शानदार औसत से कुल 314 रन बनाए है।

 

हाशिम अमला

हाशिम अमला का बल्ला भले ही शुरुआती मैचों में खामोश रहा हो, लेकिन पिछले दो मैचों में अमला रंग में नजर आए है। अमला ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 55 रनों की पारी खेली थी।

वही, पाकिस्तान के खिलाफ उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अमला ने इस टीम के खिलाफ 24 पारियों में 47.50 की औसत से 1045 रन बनाए है। जिसमे तीन शतक और 5 अर्धशतक शामिल है।

 

यह भी पढ़े –  फर्जीवाड़ा करने के चलते इस गेंदबाज पर लगाया बीसीसीआई ने 2 साल का प्रतिबंध, जानें पूरा मामला

मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस विश्व कप में जमकर रन लुटाए है। लेकिन मोहम्मद आमिर टीम की तरफ से इकलौते ऐसे गेंदबाज है रहे है जिनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। आमिर ने विश्व कप के चार मैचों में कुल 13 विकेट चटकाए है।

Pic Credit@Espncricinfo

वही, लॉर्ड्स के मैदान शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है ऐसे में ये गेंदबाज साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के नाक में दम कर सकता है।

 

देखें विश्व कप हमारी खास पेशकश….

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article