PAK vs SA Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11

Published on: Jun 22, 2019 9:13 pm IST|Updated on: Jun 23, 2019 10:47 am IST

PAK vs SA Dream11|पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका|PAK vs SA Match Preview

 

ICC Cricket World Cup 2019 के 30वें मैच में Pakistan की टीम का आमना सामना South Africa से होगा। पाकिस्तान की टीम ने अबतक खेलें 5 मैचों में से महज एक में जीत दर्ज की है। जबकि 3 में टीम को हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में इस मुकाबले में टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगी। वही, South Africa के सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे लगभग बंद से हो गए है।

 

पाकिस्तान के लिए जीत बेहद जरुरी

Pakistan की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन अबतक निराशाजनक रहा है। आखिरी मैच में टीम को भारत के हाथों 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

कागज पर मजबूत नजर आ रही टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी है। भारत के खिलाफ Fakhar Zaman ने टीम की तरफ से 75 गेंदों में 62 रन बनाए थे, जबकि Babar Azam ने 57 गेंद में 48 रन बनाए थे।

गेंदबाजी में Mohammad Amir ने विश्व कप में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। Mohammad Amir ने अबतक विश्व कप में 4 मैचों में कुल 13 विकेट अपने नाम किए है। हालांकि Wahab Riaz अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।

 

साउथ अफ्रीका उम्मीदें लगभग खत्म

South Africa इस विश्व कप में बेहद संघर्ष करते नजर आई है। टीम ने अबतक खेलें 6 मैचों में से महज एक में जीत दर्ज की है। जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Rassie van der Dussen ने आखिरी मैच में 64 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली थी। जबकि Hashim Amla ने 83 गेंदों में 55 रन बनाए है।

वही, गेदबाजी में Chris Morris ने 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Lungi Ngidi ने 10 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट चटकाया था।

 

Match Details

Venue -Lord’s London

Date&Time –  23th June 2019, 3:00 PM

 

पिच कंडिशन

लॉर्ड्स की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आती है। लेकिन तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में काफी मदद मिलती है। हालांकि पिछले पांच मैचों में इस मैदान पर  तीन दफा 300+ बना है।

 

PAK vs SA Team News

Hasan Ali की जगह Shaheen Afridi को मौका मिल सकता है। Hasan Ali ने पिछले मैच में 9 ओवर में 84 रन लुटाए थे।

Shoaib Malik  पिछले दो मैचों में अपना खाता तक नहीं खोल सके है। ऐसे में उनकी जगह Haris Sohail को मौका मिल सकता है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

PAK vs SA Playing 11

 

Pakistan Playing 11

विकेटकीपर: S Ahmed

बल्लेबाज : Fakhar Zaman, Imam Ul Haq, Babar Azam,  H Sohail/ S Malik

ऑलराउंडर : Shadab Khan, Imad Wasim, M Hafeez,

गेंदबाज : M Hasnain, M Amir, Wahab Riaz ( Doubt : Shaheen Afridi, Hasan Ali)

 

South Africa Playing 11

विकेटकीपर: QD Kock

बल्लेबाज: Hashim Amla, Faf Du Plessis, R Van Der Dussen, D Miller

ऑलराउंडर: A Phehlukwayo, C Morris

गेंदबाज: K Rabada, Imran Tahir, Lungi Ngidi

 

PAK vs SA SQUAD

Pakistan Squad – Sarfraz Ahmed (captain/wk), Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq, Babar Azam, Shoaib Malik, Mohammad Hafeez, Asif Ali, Shadab Khan, Imad Wasim, Haris Sohail, Hasan Ali, Shaheen Afridi, Mohammad Amir, Wahab Riaz, Mohammad Hasnain

South Africa Squad – Faf du Plessis (c), Aiden Markram, Quinton de Kock (wk), Hashim Amla, Rassie van der Dussen, David Miller, Andile Phehlukwayo, JP Duminy, Dwaine Pretorius, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Imran Tahir, Tabraiz Shamsi, Chris Morris, B Hendricks

 

यह भी पढ़े –  फर्जीवाड़ा करने के चलते इस गेंदबाज पर लगाया बीसीसीआई ने 2 साल का प्रतिबंध, जानें पूरा मामला

PAK vs SA Dream11 Team

 

Babar Azam ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 पारियों में 56.50 की शानदार औसत से 314 रन बनाए है।

Fakhar Zaman ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 पारियों में 33 की औसत से 198 रन बनाए है।

Mohammad Hafeez ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 32 पारियों में महज 22 की औसत से 685 रन बनाए है।

Mohammad Amir ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों में कुल 2 विकेट चटकाए है।

Quinton de Kock ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 मैचों में 34 की औसत से कुल 491 रन बनाए है।

Faf du Plessis ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 पारियों में 35 की औसत से 459 रन बनाए है। जिसमे उनके नाम 3 अर्धशतक शामिल है।

Hashim Amla ने पाकिस्तान के खिलाफ 24 पारियों में 47.50 की औसत से 1045 रन बनाए है। जिसमे तीन शतक और 5 अर्धशतक शामिल है।

Kagiso Rabada ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 मैचों में कुल 5 विकेट चटकाए है।

 

 

 

देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article