NZ vs WI Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11
Published on: Jun 21, 2019 10:31 pm IST|Updated on: Jun 22, 2019 3:48 pm IST
NZ vs WI Dream11|न्यूजीलैंड बनाम विंडीज|NZ vs WI Match Preview
ICC Cricket World Cup के 29वें मैच में Windies की टीम का आमना सामना शानदार फॉर्म में चल रही New Zealand से होगा। न्यूजीलैंड ने अबतक खेलें 5 मैच में से चार में दमदार जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच बारिश के चलते धूल गया था। वही, विंडीज ने विश्व कप का आगाज जरुर धमाकेदार तरीके से किया था,लेकिन पिछले दो मैचों में टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आई है।
न्यूजीलैंड पॉइंटस टेबल में टॉप पर काबिज
New Zealand की बात की जाए तो टीम बेहद शानदार फॉर्म से गुजर रही है। टीम ने अभी तक खेले 5 मैच में से चार में बेहतरीन जीत दर्ज की है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो कप्तान Kane Williamson ने पिछले मैच में शानदार 138 गेंदों में 106 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। जबकि निचले क्रम में Colin de Grandhomme ने 47 गेंदों में 60 रनों की बेशकीमती पारी खेली थी।
वही, गेंदबाजी में Lockie Ferguson टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे है। Ferguson ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 10 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। वो अबतक विश्व कप में 11 विकेट ले चुके है।
वापसी करना चाहेंगी विंडीज
Windies को आखिरी मैच में बांग्लादेश के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Shai Hope ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली थी। जबकि Evin Lewis ने 67 गेंदों में 70 रन बनाए थे।
हालांकि 322 जैसे बड़े लक्ष्य टीम का गेंदबाज बचाव करने में नाकाम रहे थे। Shannon Gabriel ने 8.3 ओवर में 78 रन लुटाए थे। जबकि Oshane Thomas ने 6 ओवर में 52 रन दिए थे।
Match Details
Venue – Old Trafford, Machester
Date&Time – 22th June 2019, 6:00 PM
पिच कंडिशन
मैनचेस्टर की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल नजर आती है। इस मैदान पर हुए आखिरी मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवर में 397 रन बनाए थे। ऐसे में ये पिच पूरी तरह से सपाट ही नजर आती है।
NZ vs WI Team News
Colin Munro की जगह न्यूजीलैंड की टीम Henry Nichollsको मौका दे सकती है।
Shannon Gabriel ने पिछले मैच में 8.3 ओवर में 78 रन लुटाए थे। ऐसे में उनकी जगह Kemar Roach को मौका मिल सकता है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
NZ vs WI Playing 11
New Zealand Playing 11
विकेटकीपर – Tom Latham
बल्लेबाज – Martin Guptil, Kane Williamson, Ross Taylor, Colin Munro/Henry Nicholls
ऑलराउंडर – Jimmy Neesham, C Grandhomme
गेंदबाज – Trent Boult, Lockie Ferguson, Matt Henry, M Santner
Windies Playing 11
विकेटकीपर – Shai Hope
बल्लेबाज –, Chris Gayle, Shimron Hetymer Evin Lewis, Darren Bravo
ऑलराउंडर -, Jason Holder, , Andre Russell
गेंदबाज – Sheldon Cottrell, , Oshane Thomas, Kemar Roach/Shannon Gabriel
NZ vs WI SQUAD
New Zealand Squad – Kane Williamson (c), Tom Blundell (wk), Trent Boult, Colin de Grandhomme, Lockie Ferguson, Martin Guptill, Matt Henry, Tom Latham (wk), Colin Munro, Jimmy Neesham, Henry Nicholls, Mitchell Santner, Ish Sodhi, Tim Southee (VC), Ross Taylor
Windies Squad – Jason Holder (c), Evin Lewis, Darren Bravo, Chris Gayle, Andre Russell, Carlos Brathwaite, Nicholas Pooran, Oshane Thomas, Shai Hope (wk), Shimron Hetmyer, Fabien Allen, Sheldon Cottrell, Shannon Gabriel, Kemar Roach, Ashley Nurse
यह भी पढ़े – वो तीन दिग्गज बल्लेबाज जिनको नहीं मिला विश्व कप में कभी खेलना का मौका
NZ vs WI Dream11 Team
Kane Willamson ने विंडीज के खिलाफ 10 पारियों में 30 की औसत से 305 रन बनाए है। हालांकि विश्व कप के 3 मैचों में वो कुल 225 रन बना चुके है।
Martin Guptil ने विंडीज के खिलाफ 12 पारियों में 58.80 की औसत से 588 रन बनाए है। जिसमे दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल है।
Ross Taylor ने विंडीज के खिलाफ 17 मैचों की 16 पारियों में 53 की औसत से 636 रन बनाए है। जिसमे एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है।
Trent Boult ने विंडीज के खिलाफ 7 मैचों में कुल 17 विकेट चटकाए है। यानि कैरिबियाई बल्लेबाज उनके आगे बेबसे नजर आते है।
Chris Gayle ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 पारियों में 37 की औसत से 939 रन बनाए है। जिसमे 2 शतक और चार अर्धशतक शामिल है।
Shai Hope ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच खेले है जिसमे उन्होने महज 8 की औसत से कुल 25 रन बनाए है।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…