NZ vs PAK Dream11 Prediction तीसरा T20 मैच Team News, Playing 11
Published on: Nov 3, 2018 4:07 pm IST|Updated on: Nov 3, 2018 4:07 pm IST
NZ vs PAK DREAM11 TEAM | न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान तीसरा टी20 मैच
NZ vs PAK MATCH PREDICTION| WHO WILL WIN TODAY MATCH
MATCH DETAILS
VENUE : Dubai International Stadium
TIME: 9:30 PM
DATE: 4th November 2018
बिना शक के सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट को एक नया आयाम मिला है. एशिया कप की नाकामी को भुलाकर जिस तरह सरफराज अहमद और उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया का शिकार किया. वाकई पूरी पाकिस्तान टीम तारीफ के हकदार हैं. लेकिन, जीत का सिलसिला पाक टीम ने जारी रखा है. न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मैच में भी हराकर पाकिस्तान ने लगातार 11वीं बार टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया है. जबकि ये लगातार आठवीं जीत भी है.
Match Summary!
Pakistan win by 6 wickets and get an unassailable lead of 2-0.#PAKvNZ https://t.co/1zzJfwdeq9 pic.twitter.com/dhq07AlED0— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 2, 2018
दुबई में खेले गये दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम का हाल पहले मैच जैसा रहा. सिर्फ कॉलिन मुनरो ही बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखा पाए. ग्लेन फिलिप्स, रोस टेलर जैसे सरीखे बल्लेबाज बिलकुल भी नहीं चले. निचले ऑर्डर मेंकोरी एंडरसन 44 रन बनाए. वहीं, कप्तान केन विलियम्सन ने 37 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 153 रन बनाए.
बाबर आजम-हफीज ने दिलाई जीत
The Professor seals the deal!
Cool as a cucumber, Mohammad Hafeez strikes 34 off 21 to secure the series with six wickets and two balls to spare!
Another nail-biting game, and yet another win for Pakistan.#PAKvNZ SCORE ⬇https://t.co/FcV1C6AyH5 pic.twitter.com/3vZe0m8ZeQ
— ICC (@ICC) November 2, 2018
जवाब में उतरी पाकिस्तान की सलामी जोड़ी फखर जमान और बाबर आजम ने तेज शुरुआत की. फखर जमान ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 24 रन ठोक डाले. बाबर आजम हमेशा की तरह 40 रनों की एक सधी हुई पारी खेली. इसके बाद आसिफ अली और मोहम्मद हफीज ने बाकी काम तमाम कर दिया. हफीज 21 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. अब तीसरा और आखिरी मैच शनिवार यानी कल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
NZ VS PAK TEAM NEWS :
UPDATE SOON
NZ VS PAK PLAYING 11:
New Zealand :
विकेटकीपर – Tim Seifert
बल्लेबाज- Kane Williamson, Colin Munro, Ross Taylor, Glenn Phillips
ऑलराउंडर – Colin de Grandhomme, Corey Anderson
गेंदबाज – Ish Sodhi, Tim Southee, Ajaz Patel, Adam Milne
Pakistan :
विकेटकीपर – Sarfraz Ahmed
बल्लेबाज – Babar Azam, Fakhar Zaman, Asif Ali, Shoaib Malik
ऑलराउंडर- Mohammad Hafeez, Shadab Khan, Faheem Ashraf, Imad Wasim
गेंदबाज – Hassan Ali, Shaheen Shah Afridi
NZ vs PAK Squads
New Zealand squad:
Kane Williamson (c), Tim Seifert, Ish Sodhi, Tim Southee, Ross Taylor, Colin de Grandhomme, Lockie Ferguson, Adam Milne, Colin Munro, Glenn Phillips (wk), Corey Anderson, Ajaz Patel, Mark Chapman and Seth Rance.
Pakistan squad:
Sarfraz Ahmed (c & wk), Mohammad Hafeez, Shadab Khan, Shoaib Malik, Hussain Talat, Imad Wasim, Fakhar Zaman, Shaheen Shah Afridi, Asif Ali, Hassan Ali, Faheem Ashraf, Babar Azam, Sahibzada Farhan, Usman Khan Shinwari and Waqas Maqsood.
आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए राहुल द्रविड़
NZ vs PAK DREAM 11 FANTASY TEAM:
विकेटकीपर : S Ahmed विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद रहेंगे.
बल्लेबाज : B Azam प्रचंड फॉर्म से गुजर रहे हैं. आप बाबर आजम को कप्तान बना सकते हैं. इसके अलावा F Zaman ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली थी. K Williamson पहले मैच में फ्लॉप रहे. लेकिन, दूसरे मैच में उन्होंने रन बनाए हैं. C Munro की बल्लेबाजी का तोड़ किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाजों के पास नहीं है. पिछले दो मैचों से कॉलिन मुनरो खूब धुनाई कर रहे हैं. वहीं, Asif Ali भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ऑलराउंडर : C Anderson ने दूसरे टी 20 मैच में 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं, M hafeez लगातार अच्छा खेल रहे हैं.
गेंदबाज : S Afridi ने दूसरे मैच में तीन विकेट निकाले और मैन ऑफ द मैच भी बने. A Milne और T Southee ने दोनों मैचों में कसी हुई गेंदबाजी की है. अनुभव के लिहाज से इन दोनों खिलाड़ियों की जगह दी है.