NED vs ZIM Dream11 Hindi Prediction, पहला वनडे मैच, Team News, Playing 11

Published on: Jun 18, 2019 9:00 pm IST|Updated on: Jun 18, 2019 3:25 pm IST

NED vs ZIM Dream11|नीदरलैंड बनाम जिम्बाब्वे|NED vs ZIM Match Preview

 

Netherland के दौरे पर गई Zimbabwe की टीम अपने अभियान का आगाज एकदिवसीय सीरीज से करेंगी। Zimbabwe को इस दौरे पर कुल 2 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहले वनडे में ZImbabwe की टीम का आमना सामना Netherland से Deventer के मैदान पर होगा। दोनों ही टीमों सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी।

 

 दमदार फॉर्म में मौजूद जिम्बाब्वे

Zimbabwe की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन हाल के समय में बेहद शानदार रहा है। टीम ने हाल में यूएई का दौरा किया था। जहां टीम ने  बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए UAE की टीम को एकदिवसीय में 4-0 से मात दी थी। ऐसे में टीम इस दौरे पर भी अपना दमखम दिखाना चाहेंगी।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Sean Williams ने यूएई के खिलाफ बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जबकि Craig Ervine ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।

वही, गेंदबाजी में Ryan Burl ने दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। जबकि अनुभवी गेंदबाज Kyle Jarvis ने गेंद से अपनी भूमिका को बखूबी निभाई थी।

 

घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेंगी नीदरलैंड

वही, दूसरी तरफ Netherland की टीम ने आखिरी अंतरराष्टीय सीरीज नेपाल के साथ खेली थी। जो की 1-1 से बराबर रही थी। टीम की ओर से Wesley Barresi ने सबसे अधिक 2 मैचों में 83 रन बनाए थे। जबकि Ben Cooper ने 2 मुकाबलों मे 39 रन बनाए थे।

गेंदबाजी में Fred Klaaseen ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 मैचों में कुल 6 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Pieter Seelaar ने दो मैचों में कुल 5 विकेट झटके थे।

 

Match Details

Venue – Sportpark Het Schootsveld, Deventer

Date&Time – 19th June 2019, 2:30 PM

 

NED vs ZIM Team News

Brendon Taylor और Hamilton Masakadza की टीम में वापसी हुई है।

Zimbabwe के लिए Regis Chakabva, Timycen Maruma, Brian Chari, Brandon Mavuta इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है।

Netherland की टीम ने तेज गेंदबाज Vivian Kingma और Bas de Leede को टीम में शामिल किया है।

Ryan ten Doeschate इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वो काउंटी क्रिकेट खेल रहे है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

NED vs ZIM Playing 11

 

Netherland Playing 11

विकेटकीपर -Scott Edwards

बल्लेबाज -Max O Dowd, Ben Copper, Wesley Barresi, Bas de Leede

ऑलराउंडर -R v d Merwe, Saqib Zulfiqar

गेंदबाज – F Klaassen, P Seelaar, ,Vivian Kingma, P v Meekeren

 

Zimbabwe Playing 11

विकेटकीपर – Richmond Mutumbami

बल्लेबाज – Solomon Mire, Brendan Taylor, Peter Moor, C Ervine, H Masakadza

ऑलराउंडर – S Raza, S Williams

गेंदबाज -K Jarvis, Chris Mpofu, Ryan Burl/T Chatara

 

NED vs ZIM SQUAD

Netherland Squad – Pieter Seelaar (capt), Wesley Barresi, Ben Cooper, Bas de Leede, Scott Edwards (wk), Brandon Glover, Vivian Kingma, Fred Klaassen, Max O’Dowd, Roelof van der Merwe, Paul van Meekeren, Tobias Visee, Saqib Zulfiqar

Zimbabwe Squad – Hamilton Masakadza (captain), Brendan Taylor, Peter Moor, Solomon Mire, Sean Williams, Sikandar Raza, Donald Tiripano, Kyle Jarvis, Tendai Chatara, Chris Mpofu, Craig Ervine, Ainsley Ndlovu, Elton Chigumbura, Richmond Mutumbami, Tinashe Kamunhukamwe, Ryan Burl

 

यह भी पढ़े – CWC 2019: मैनचेस्टर के मैदान पर भारत पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठा रहे है बॉलीवुड के ये सितारें, देखें तस्वीरें

NED vs ZIM Dream11 Team

Craig Ervine ने पिछली पांच वनडे पारियों में कुल 163 रन बनाए है। बढ़िया बल्लेबाज है यूएई के खिलाफ सीरीज में दो अर्धशतीय पारी खेली थी।

Sean Williams इस समय गजब की फॉर्म में मौजूद है। पिछली पांच वनडे पारियों में दो शतक की मदद से 280 रन बना चुके है।

Sikander Raza ने पिछले पांच वनडे मैचों में कुल 127 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में 5 मैचों में 4 विकेट चटका चुके है।

Kyle Jarvis ने पिछले पांच वनडे मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए है। Jarvis गेंद से बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है।

Wesley Barresi ने नेपाल के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 41 की औसत से कुल 83 रन बनाए थे।

Fred Klaassen ने पिछले कुछ समय में कमाल की गेंदबाजी की है। नेपाल के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्होने 2 मैचों में कुल 6 विकेट चटकाए थे। इस सीरीज में अहम गेंदबाज होंगे।

 

 

 

देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश….

https://www.youtube.com/watch?v=-H6_UW9XXQo

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article