अजहरुदीन का टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान, कहा- इस बार होगा मैदान फतह
Published on: Nov 3, 2018 1:08 pm IST|Updated on: Nov 3, 2018 1:10 pm IST
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक मोहम्मद अजहरुदीन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोहम्मद अजहरुदीन का मानना है कि भारतीय टीम के पास इस बार सीरीज फतह करने का अच्छा मौका है. लेकिन, इसके लिए भी टीम को काफी मेहनत और पसीना बहाना पड़ेगा. शुकवार को ईडन गार्डन में जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ था. इस मौके पर सौरव गांगुली, ब्रायन लारा, कार्ल हूपर, ग्रीम स्मिथ और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेट के बड़े सितारे मौजूद थे.
मोहम्मद अजहरुदीन का बड़ा बयान
मीडिया से बात करते हुए अजहरुदीन ने कहा, “भारत के ऑस्ट्रेलिया में जीतने की अच्छी संभावनाएं हैं। भारतीय टीम अच्छी है और इसलिए मैं उसे जीत का प्रबल दावेदार मानता हूं। ऑस्ट्रेलिया में हालांकि जीतना आसान नहीं होगा लेकिन ये भारतीय टीम जीत सकती है।”
कुकाबुरा गेंद पर अजहर बोले
इसके बाद अजहर ने कुकाबुरा गेंद पर चल रहे विवाद को लेकर भी टिपण्णी की. उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि अलग-अलग देशों में अलग-अलग गेंदों का इस्तेमाल होता है। आप नियमों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। हां कुकाबुरा गेंद के साथ बात ये है कि वो ज्यादा स्विंग नहीं करती। इंग्लैंड में ड्यूक गेंद का इस्तेमाल होता है जबकि भारत में एसजी गेंद का.”
इस दिग्गज बल्लेबाज ने कोहली को बताया सुपरस्टार, कहा कोहली ही टेस्ट क्रिकेट को बचा सकते हैं
आपको बता दें, अभी पिछले दिनों महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि कुकाबुरा गेंद एक समय के बाद काफी मुलायम हो जाती है. जिससे बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाना आसान होता है. साथ ही गेंद में उछाल भी खूब देखने को मिलती है. गौर हो, 21 नवंबर से भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है. टीम इंडिया तीन टी20 मैच, तीन वनडे और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
दूसरी ओर, ग्रीम स्मिथ ने इस समारोह में कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ़ की. स्मिथ ने कहा,”विश्व क्रिकेट में मौजूदा दौर में सुपरस्टार खिलाड़ियों की बड़ी कमी है। केवल इंग्लैंड के एक – दो बल्लेबाज़ों में वह क्षमता नज़र आती है। स्मिथ ने आगे कहा की इन सब के बावजूद मुझे लगता है की कोहली में वह क्षमता है और कोहली मौजूदा दौर के सुपरस्टार खिलाड़ी हैं.