MLR vs MLS Dream 11 Hindi Prediction बिग बैश लीग फाइनल 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 16, 2019 11:49 am IST|Updated on: Feb 17, 2019 12:30 am IST
MLR vs MLS Dream 11 Hindi Prediction | मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबर्न स्टार्स
MLR vs MLS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Big Bash League 2018-19
Venue : Docklands Stadium, Melbourne
Date & Time : 17 Feb 2019, 9:15 AM IST
MLR vs MLS Match Preview
लगभग दो महीने से चल रहे बिग बैश लीग टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुँच चुका है. खिताबी मुकाबले में मेलबर्न डर्बी की टीमें आमने-सामने होंगे. ये पहला मौका है बिग बैश लीग इतिहास का, जब मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.
All tickets on sale at 12pm.
This is your chance to join us on Sunday and show the Stars that there's only one team in Melbourne. ?https://t.co/o01MEC3Yp5#GETONRED #BBL08 pic.twitter.com/EMK5LHLole
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) February 16, 2019
हरिकेंस को स्टार्स ने पटका
आपको बता दें, पहले सेमीफाइनल मैच में होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच खेला गया था. जहाँ स्टार्स ने छह विकेट से जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट ने स्टार्स को 154 रनों का लक्ष्य दिया.
Another epic captain's knock from @Gmaxi_32 in the semi! ? pic.twitter.com/ZKkYlFB3d0
— Melbourne Stars (@StarsBBL) February 14, 2019
मैकडरमॉट की फिफ्टी बेकार गयी
टीम की ओर से बेन मैकडरमॉट ने सबसे ज्यादा 53 रनों का योगदान दिया. जवाब में उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम ने चार विकेट हासिल कर लक्ष्य को आसानी से पा लिया. कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने 43 रन और सेब गोच ने 22 गेंदों में 33 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
How good! ?? pic.twitter.com/2staDidZaS
— Melbourne Stars (@StarsBBL) February 14, 2019
रेनेगेड्स और सिक्सर्स के बीच हुई भिड़ंत
दूसरी ओर, मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम सिडनी सिक्सर्स से भिड़ी थी. इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 180 रन बनाए. जोश फिलिप और डेनियल ह्यूज ने 52-52 रनों का योगदान दिया. इसके बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने इस हाई-स्कोरिंग वाले मैच में लाजवाब बल्लेबाजी की.
फिंच-क्रिस्चियन की जिताऊ पारी
मार्कस हैरिस के 4 रन पर आउट होने के बाद कप्तान आरोन फिंच और सैम हार्पर ने बढ़िया बल्लेबाजी की. और दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. फिंच 44 रन बनाकर आउट हुए और हार्पर 35 रन.
Dan the Man. Dan the Hero. Dan the BBL Finalist again #BBL08 pic.twitter.com/82frGpUDOj
— KFC Big Bash League (@BBL) February 15, 2019
इसके बाद निचले ऑर्डर में डेन क्रिस्चियन ने 14 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 31 रन बना डाले. और टीम को फाइनल में एंट्री दिलाने के बीड़ा भी उठाया. इस जिम्मेदारी में क्रिस्चियन सफल हुए. साथ ही मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजे भी गये.
Not all heroes wear capes. #GETONRED #BBL08 pic.twitter.com/l2cmTX6DpE
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) February 15, 2019
MLR vs MLS Team News
मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
मेलबर्न स्टार्स की टीम में सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला है. J Coleman की वापसी हुई है. N Larkin ये मैच नहीं खेलेंगे.
MLR vs MLS Squad
Melbourne Renegades :
Cameron White, Aaron Finch (c), Jon Holland, Kane Richardson, Daniel Christian, Harry Gurney, Tom Cooper, Marcus Harris,Cameron Boyce, Jack Wildermuth, Sam Harper (wk), Mackenzie Harvey
You like team graphics?
Here is ours.
Also, if you haven't got tickets yet, WHAT ARE YOU WAITING FOR?
Squad: https://t.co/PXZMRRiJlh
Tickets: https://t.co/QmFkpHpQxy
❤️#GETONRED #BBL08 #NotTeamGreen pic.twitter.com/QTdHbjtUa5— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) February 16, 2019
Melbourne Stars :
Dwayne Bravo, Jackson Coleman, Nic Maddinson, Glenn Maxwell (c), Ben Dunk, Evan Gulbis, Peter Handscomb (wk), Jackson Bird, Adam Zampa, Daniel Worrall, Marcus Stoinis, Seb Gotch (wk), Travis Dean, Sandeep Lamichhane,
SQUAD | ONE change to our BBL Derby Final with Jackson Coleman coming in for Nick Larkin.
More here: https://t.co/sXWv8yWCLF #TeamGreen ? pic.twitter.com/Gwku0KmqQa
— Melbourne Stars (@StarsBBL) February 16, 2019
MLR vs MLS Playing 11
Melbourne Renegades :
विकेटकीपर : Sam Harper
बल्लेबाज : Marcus Harris, Aaron Finch (c), Tom Cooper, Mackenzie Harvey, Cameron White
ऑलराउंडर : Daniel Christian
गेंदबाज : Kane Richardson, Chris Tremain, Harry Gurney, Cameron Boyce
Melbourne Stars :
विकेटकीपर : Peter Handscomb
बल्लेबाज : Ben Dunk, Seb Gotch, Glenn Maxwell, Nic Maddinson (c), Evan Gulbis
ऑलराउंडर : Dwayne Bravo, M Stoinis
गेंदबाज : A Zampa, Daniel Worrall, Sandeep Lamichhane
MLR vs MLS Dream 11 Fantasy Tips