ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, खराब सेहत की वजह से ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
Published on: Jan 10, 2019 5:35 pm IST|Updated on: Jan 10, 2019 6:43 pm IST
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब सभी भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की नजरें 12 जनवरी से होने वाले वनडे पर हैं। 3 मैचों की इस सीरीज की शुरआत शनिवार से होनी है।
पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। जहां ऑस्ट्रेलिया में 71 सालों में पहली बार भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। ऐसे में अब सभी की नजरें वनडे पर टिकी है।
मिशेल मार्श हुए बाहर
पहले वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी टीम में कुछ बदलाव करना पड़ रहा है क्योंकि टीम के दिग्गज खिलाड़ी मिशेल मार्श की तबीयत अचानक से काफी खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मार्श को गैस्ट्राइ़टिस की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस कारण 12 तारीख को होने वाला वनडे मैच वो नहीं खेल पाएंगे।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने दूसरे और तीसरे मैच में मिचेल मार्श के खेलने पर अभी सवाल ही खड़े किए हैं। आपको बता दें कि दूसरा मैच 15 जनवरी को एडिलेड में और तीसरा 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा।
मिशेल मार्श के नहीं खेलने की स्थिति में टीम में अब 25 साल के बल्लेबाज एश्टन टर्नर को जगह मिली है। बांए हाथ के बल्लेबाज टर्नर पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर भी है।
इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं। वहीं बिग बैश लीग में वो पर्थ स्कॉचर्स के कप्तान भी रहे हैं। फिलहाल उनकी अच्छी फॉर्म को देखते हुए टर्नर को टीम में जगह मिली है।
वहीं कोच लैंगर की तरफ से कहा गया है कि एश्टन टर्नर एक अच्छे मैच फिनिशर है और वो विकेटों के बीच में अच्छी दौड़ लगाते हैं।
लैंगर ने कहा की माइक हसी की ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री भी उनकी अच्छी रनिंग बिटवीन द विकेट की वजह से हुई थी। लैंगर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि टर्नर की टीम में एंट्री हुई है।