ICC CWC 2019: इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें,कप्तान मोर्गन के बाद चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज
Published on: May 26, 2019 6:22 pm IST|Updated on: May 26, 2019 6:35 pm IST
20 सालों के लंबे इंतजार के बाद विश्व कप की मेजबानी कर रही इंग्लैंड की टीम के लिए एक और बुरी खबर आई है। टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए है। इससे पहले टीम के कप्तान इयोन मोर्गन भी चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वो पहले वॉर्मअप मैच मे भाग नहीं ले सके थे।
मार्क वुड हुए चोटिल
इंग्लैंड के लिए विश्व कप से पहले एक और बुरी खबर आ रही है। टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वॉर्मअप मैच के दौरान चोटिल हो गए है। वुड ने मैच में महज 3.1 ओवर ही गेंदबाजी की और वो दिकक्त में नजर आए। जिसके बाद वुड पविलियन लौट गए।
15 overs into the day and Australia are 70/1, with Mark Wood removing Aaron Finch for 14.
Worryingly for England, Wood left the field during his fourth over after pulling up in his run-up. David Warner is unbeaten on 33.
FOLLOW #ENGvAUS LIVE: https://t.co/8HZm23Nx7a pic.twitter.com/NPLidHCWj6
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 25, 2019
मार्क वुड को बांए पांव में दर्द की समस्या हो गई है, आपको बता दे की वुड पहले भी टखने की चोट से परेशान रहे है। हालांकि वुड पविलियन की तरफ जरुर दौड़ लगाते हुए गए जो की इंग्लैंड के लिए अच्छे संकेत है।
मोर्गन पहले से चोटिल
इस विश्व कप में इंग्लैंड टीम की अगुवाई कर रहे इयोन मोर्गन पहले ही चोटिल है। मोर्गन को उंगली में गेंद लगी थी। जिसके चलते वो पहले वॉर्मअप मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।
Injury update: Eoin Morgan has sustained a small flake fracture but is expected to be available for our first #CWC19 match. ?
— England Cricket (@englandcricket) May 24, 2019
हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उनके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले फिट हो जाने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़े – ICC CWC 2019 : ऐसे 3 मौके जब विश्वकप जीतने वाली टीम के खिलाड़ी को नहीं मिला ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड
पहले वॉर्मअप में इंग्लैंड को झेलनी पड़ी थी हार
मेजबान इंग्लैंड की टीम को विश्व कप के पहले वॉर्मअप मैच मे हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 12 रनों से शिकस्त दी थी।
That's the end of the Australian innings – they finish on 297/9.
Steve Smith departed in the final over for 116 from 102 balls while Liam Plunkett claimed a four-wicket haul for England.
FOLLOW #ENGvAUS LIVE: https://t.co/8HZm23Nx7a pic.twitter.com/GWMX83uOK6
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 25, 2019
कंगारुओं की तरफ से स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि इंग्लैंड की तरफ से जेम्स विंस और बटलर ने अर्धशतक लगाया था, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने मे नाकामयाब रहे थे।
क्यो पड़ी धोनी को प्लेन उड़ान की जरुरत देखें हमारी खास Spoof Video….