LEI vs NOT Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Team News, Playing 11
Published on: Apr 25, 2019 5:46 pm IST|Updated on: Apr 26, 2019 2:23 pm IST
LEI vs NOT Dream 11 Hindi Prediction | लीसेस्टरशायर बनाम नॉटिंघमशायर
LEI vs NOT Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Royal London ODI Cup 2019
Venue: Trent Bridge, Nottingham
Date & Time : 26 April 2019, 3:30 PM IST
LEI vs NOT Match Preview
नॉर्थ ग्रुप में नॉटिंघमशायर का विजयी रथ थमने का नाम नहीं ले रहा है. टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. लिहाजा, छह अंकों के साथ नॉटिंघमशायर अंक तालिका में टॉप पर काबिज है.
अब जीत का चौका लगाने के लिए नॉटिंघमशायर का सामना लीसेस्टरशायर से होगा. ये मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा.
बेन स्लेटर ने जमाया शतक
बता दें, पिछले मैच में नॉटिंघमशायर के बेन स्लेटर ने 100 रनों की शानदार पारी खेली. कप्तान स्टीव मुलने के बल्ले से 40 रन निकले. निचले ऑर्डर में टीम के गेंदबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की.
MATCH REPORT | Slater takes the starring role as #Outlaws chalk up a third win in five days.
Full report ? https://t.co/lzPq7oHt8t pic.twitter.com/rCNplpdYJY
— Nottinghamshire CCC (@TrentBridge) April 23, 2019
ल्युक फ्लेचर के बल्ले से 32 रन और जेम्स पैटिन्सन 33 रनों का योगदान दिया. दसवें नंबर के बल्लेबाज मैथ्यू कार्टर ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए 14 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली.
नॉटिंघमशायर ने 9 विकेट खोकर 301 रन बनाए. जवाब में वार्विकशायर की पूरी टीम 183 रनों पर सिमट गयी. कार्टर और फ्लेचर ने तीन-तीन विकेट हासिल किये. इस तरह नॉटिंघमशायर ने तीसरी जीत हासिल की.
WICKET | NOTTS WIN by 118 runs as the #BullwellBomber traps Patel LBW for his third wicket and it gives the #Outlaws their third win from three Royal London One-Day Cup matches!
Full scorecard ? https://t.co/t9UqPFlgqH pic.twitter.com/ue2S3dZ8hF
— Nottinghamshire CCC (@TrentBridge) April 23, 2019
गोडलमैन की शतकीय पारी गई बेकार
उधर, लीसेस्टरशायर को डर्बीशायर के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लीसेस्टरशायर ने इस मैच में कोलिन एकरमैन की शतकीय पारी के दम पर 312 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
REPORT | Colin Ackermann put in another strong all-round performance but Leicestershire Foxes suffered last ball agony on the Duckworth/Lewis/Stern method against Derbyshire Falcons ?
Read more here ➡️ https://t.co/5FL3uVwHcj
? #foxesfamily pic.twitter.com/ufaRWiYXFx
— Leicestershire CCC ? (@leicsccc) April 24, 2019
जवाब में डर्बीशायर ने बिली गोडलमैन ने 106 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. बारिश से बाधित इस मैच में डर्बीशायर ने 39 ओवर में 266 रन बनाकर दिए गये लक्ष्य को हासिल कर लिया.
Derbyshire make up the last two runs from the final ball and win by seven wickets on the DLS method.
LEI 312
DER 266-3— Leicestershire CCC ? (@leicsccc) April 24, 2019
मौके पर लीसेस्टरशायर के गेंदबाज विकेट लेने में नाकामयाब रहे. सिर्फ एकरमैन को ही एक विकेट मिला. जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए.
LEI vs NOT Team News
लीसेस्टरशायर ने 13 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है.
नॉटिंघमशायर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
LEI vs NOT Last 5 Matches
पिछले पांच मुकाबलों में नॉटिंघमशायर को दो मैचों में जीत मिली है. तो, लीसेस्टरशायर ने तीन मैचों में जीत हासिल की है. हाल में लगातार दो मैचों में नॉटिंघमशायर ने जीते हैं.
LEI vs NOT Pitch Report
ट्रेंट ब्रिज की पिच हाई स्कोरिंग है. रन खूब बनते हैं. बैटिंग करना काफी आसान होता है. अगर, खिली-खिली धूप हो तो बल्लेबाजों के लिए बल्ले-बल्ले होगी. ओवरकास्ट कंडिशन में फिर तेज गेंदबाज जावी हो जाते हैं.
बता दें, इसी मैदान पर पिछले साल वनडे क्रिकेट म 481 रनों का बड़ा स्कोर बना था. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा किया था. ग्राउंड भी छोटा है. चौके-छक्के आसानी से लगेंगे.
LEI vs NOT Squad
Nottinghamshire :
Samit Patel, Chris Nash, James Pattinson, Luke Fletcher, Steven Mullaney (c), Ben Slater, Jake Ball, Ben Duckett (wk), Joe Clarke, Luke Wood, Jake Libby, Zak Chappell, Matthew Carter, Tom Moores
KET vs GLA Dream11 Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप
Leicestershire:
Mike, Parkinson, Horton (capt), Taylor, Ackermann, Cosgrove, Davis, Dearden, Griffiths, Hill (wk), Klein, Lilley, Wright.
LEI vs NOT Playing 11
Nottinghamshire :
Joe Clarke, Jake Libby, Samit Patel, Zak Chappell, Matthew Carter, James Pattinson, Luke Fletcher, Steven Mullaney (c), Ben Slater, Ben Duckett, Tom Moores (wk)
Leicestershire:
Paul Horton (c), Mark Cosgrove, Chris Wright, Lewis Hill (wk), Gavin Griffiths, Arron Lilley, Tom Taylor, Dieter Klein, Harry Dearden, Colin Ackermann, Callum Parkinson