NZ vs IND : विराट सेना को मिली ऐतिहासिक जीत, इन 3 खिलाड़ियों की रही अहम भूमिका
Published on: Jan 23, 2019 3:22 pm IST|Updated on: Jan 23, 2019 3:53 pm IST
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मैच में बुरी तरह से हरा दिया है। टीम की अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा है। जहां एक तरफ गेंदबाजों ने सतीक गेंद डालकर मेजबान टीम को मात्र 157 रनों पर ही रोक दिया है। जिसके जवाब में भारत ने 2 विकेट खो कर जीत हासिल कर ली है।
Disciplined bowling followed by an unbeaten half-century from Shikhar Dhawan helped India seal victory in the first #NZvIND ODI.
REPORT ⏬https://t.co/Ykt5zLa2KA pic.twitter.com/fMqPHpisYn
— ICC (@ICC) January 23, 2019
भारत की इस जीत में कई लोगों का अहम योगदान रहा है। जहां गेंदबाजी में शमी ने 3, कुलदीप ने 4, चहल ने 2, केदार जाधव ने 1 विकेट लिया। तो वहीं बल्लेबाजी में शिखर धवन ने 75 और कप्तान कोहली ने 45 रनों की शानदार पारी खेली है। भारत ने इस दौरे की शुरुआत जीत से की है, तो आइए एक नजर डालते हैं जीत के उन 3 हीरो पर।
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में पहले माना जा रहा था कि गेंदबाजी कमजोर पड़ सकती है। ऐसा माना जा रहा था कि सारा दारोमदार भुवी और स्पिन गेंदबाजों पर आएगा।
लेकिन शमी ने इन सब कयासों के उलट जा कर पहले वनडे मैच में 3 विकट लिए और वो भी काफी अहम विकेट। इनमें दोनों सलामी बल्लेबाज मुनरो, मार्टिन गप्टिल और ऑलराउंडर मिशेल सांटनेर शामिल है। इसके अलावा शमी ने 6 ओवर में सिर्फ 19 रन ही दिए।
कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के द्वारा टीम को गेंदबाजी में एक अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद कुलदीप यादव ने फिनिशर का रोल निभाया और अंतिम 4 विकेट निकाले। इनमें सबसे अहम विकेट मेजबान टीम के कप्तान केन विलियमसन का विकेट भी लिया। इसके अलावा कुलदीप ने 10 ओवर में सिर्फ 39 रन दिए।
शिखर धवन
गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 41 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया था। रोहित शर्मा 11 रन बनाकर ब्रेसवेल का शिकार बने। तो इसके बाद पारी को एक छोड़ से शिखर धवन ने संभाले रखा तो वहीं 45 रनों की पारी कप्तान कोहली ने भी खेली।
Credit : BCCI
लेकिन वो भी मैच के अंत तक नहीं रुके और फेरग्युसन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन ने अंबाती रायुडू के साथ मिलकर मैच को खत्म किया और टीम को जीत दिलाई। धवन ने 75 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए।