IND vs NZ: दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की शानदार जीत, जानें कौन है जीत के 3 हीरो
Published on: Feb 8, 2019 3:23 pm IST|Updated on: Feb 8, 2019 3:23 pm IST
टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मैच को 7 विकेटों से जीत कर सीरीज में अपनी वापसी की है। पिछले मैच में हार के बाद अब टीम इंडिया 1-1 से सीरीज में बराबरी पर आ गई है। इसका निर्णय तीसरे और आखिरी टी-20 में होगा। आपको बता दें कि अगर भारत तीसरा टी-20 जीत लेगा तो वो पाकिस्तान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा।
India win by seven wickets with seven balls to spare!@msdhoni and @RishabPant777 get them over the line!#NZvIND FOLLOW LIVE ⬇️ https://t.co/yUSxLXx85m pic.twitter.com/BVZJKHoW40
— ICC (@ICC) February 8, 2019
रिकॉर्ड बराबर करने का मौका
पाकिस्तान इससे पहले लगातार 10 द्विपक्षीय सीरीज में अपराजय रहा था। वहीं भारत के खाते में अभी 9 हैं, अगर भारत इस सीरीज को जीत लेता है या फिर ड्रॉ करवा लेता है तो वो इस रिकॉर्ड के बराबर पर आ जाएगा।
#TeamIndia win by 7 wickets. Level the three match series 1-1 ??#NZvIND pic.twitter.com/kudlWM0r9X
— BCCI (@BCCI) February 8, 2019
आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 159 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया था। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने ये लक्ष्य 3 विकेट गंवा कर ही पा लिया। इस मैच में एक बार फिर से भारत अपनी पुरानी लय में दिखा। खासकर भारतीय गेंदबाज पुरानी लय में नजर आए। तो आइए एक नजर डालें टीम इंडिया की जीत के 3 हीरो पर।
क्रुणाल पांड्या
इस मैच के असल हीरो क्रुणाल पांड्या ही रहे हैं। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 3 अहम विकेट लिए हैं। इनमें केन विलियमसन, कोलिन मुनरो और डेरिल मिशेल जैसे बल्लेबाज शामिल है। साथ ही उन्होंने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर मुनरो और आखिरी गेंद पर मिशेल को आउट कर कीवी टीम पर दबाव बढ़ा दिया था।
.@krunalpandya24 strikes again! The arm ball skids on, Williamson looks to pull through square leg, goes under the bat and he's in front.
New Zealand 50/4 after 8 overs https://t.co/QLAqM4Yzf5 #NZvIND pic.twitter.com/DKmEJ2rgPF
— BCCI (@BCCI) February 8, 2019
रोहित शर्मा
इस मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली है। उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर एक अच्छी शुरुआत दी और 79 रनों की पार्टनरशिप की। जिसके दम पर टीम को जीतने में आसानी रही। वहीं कप्तान शर्मा ने इस मैच में अर्धशतक भी लगाया।
Hitman brings up his16th T20I FIFTY
He is now the leading run scorer in T20Is ???#NZvIND pic.twitter.com/RymkYwUwx0
— BCCI (@BCCI) February 8, 2019
भुवनेश्वर कुमार
वैसे तो इस मैच में भुवी ने 1 ही विकेट लिया, लेकिन उन्होंने ये झटका शुरुआत में ही दे दिया था। वो भी टिम सीफर्ट का, जिन्होंने पिछले मैच में हर भारतीय गेंदबाज की बल्ले से खूब पिटाई की थी। उन्होंने न्यूजीलैंड टीम की पहली विकेट 15 रन पर ही ले ली थी।