IPL 2019 : कल भिड़ेंगी MI और CSK की टीमें, आंकड़ों के मुताबिक जानें किसका पलड़ा रहा है भारी
Published on: Apr 2, 2019 3:08 pm IST|Updated on: Apr 2, 2019 4:29 pm IST
MI vs CSK आईपीएल की सबसे मजबूत और सफल टीम है. दोनों टीमों ने खिताबी हैट्रिक लगाई है. लिहाजा, जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती है. तो, मुकाबला हाई-वोल्टेज ही देखने को मिलता है. आईपीएल सीजन 12 के 15वें मैच में MI vs CSK से होने वाला है. 3 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी.
MI vs CSK होंगे आमने-सामने
लिहाजा, क्रिकेट फैन्स को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन, क्या आपको पता है मुंबई और चेन्नई में किसका पलड़ा हमेशा भारी रहा है?
किस टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं? तो चलिए इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं दोनों टीमों के बीच के बने कुछ दिलचस्प आंकड़ों के बारे में :
IPL 2019, MI vs CSK : इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में रोहित शर्मा अपनी टीम में कर सकते हैं ये 2 बड़े बदलाव
किस टीम ने जीते हैं ज्यादा मैच?
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान मुंबई ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 11 मैचों में धोनी की टीम को जीत मिली है. पिछले सीजन दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे.
बैटिंग परफोर्मेंस :
1) आईपीएल 2008 में सीएसके ने मुंबई के खिलाफ पांच विकेट खोकर 208 रन बनाए थे. ये उच्चतम टीम स्कोर है.
2) आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम 79 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी. दोनों टीमों के बीच ये न्यूनतम स्कोर है.
3) सुरेश रैना 673 रनों के साथ लीडिंग रन स्कोरर बने हुए हैं. साथ ही रैना के नाम सबसे ज्यादा चौके(51) और छक्के (31) दर्ज है.
4) दोनों टीमों के बीच अब तक हुए आईपीएल मैचों में कुल 298 छक्के लगे हैं.
5) मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों में कुल 40 अर्धशतक भी बने हैं.
गेंदबाजों का प्रदर्शन :
फील्डिंग रिकॉर्ड :
सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 20 कैच लपके हैं. ये मुंबई के खिलाफ किसी भी प्लेयर का सबसे बेस्ट फील्डिंग रिकॉर्ड है.