Ind vs Aus:- इस दिग्गज़ के ‘गुरुमन्त्र’ से के.एल राहुल ने की मैदान में धमाकेदार वापसी

Published on: Feb 28, 2019 6:14 pm IST|Updated on: Feb 28, 2019 6:14 pm IST

credit-bcci

चर्चित चैट शो ‘कॉफ़ी विथ करण’ में हार्दिक पंड्या के साथ गरम कॉफ़ी पीने के बाद के.एल राहुल अब ठंडे पड़ गये है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में वापसी करने के बाद राहुल ने कहा बुरे दौर में उन्होने विन्रम रहना सीख लिया है और अब भारतीय टीम में अपनी जगह लो लेकर ज्यादा फोकस हो गये है.

बता दें कि राहुल और पंड्या दोनों राहुल और हार्दिक पंड्या दोनों को चैट शो के दौरान महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. बाद में जांच लंबित होने के बाद उनके प्रतिबंध को हटा दिया गया था.

कॉफ़ी पीने के बाद राहुल ने की दमदार वापसी

ऐसे में प्रतिबन्ध के बाद हार्दिक को सीधे टीम में जगह मिल गयी लेकिन राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया गया था. जिसके बाद इंडिया ए में अपने दमदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई.

credit-bcci
credit-bcci

राहुल ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि यह मुश्किल समय था. मेरा मतलब है कि बतौर खिलाड़ी, बतौर व्यक्ति हर किसी को मुश्किल समय से गुजरना होता है और यह इस दौर से गुजरने का मेरा समय था और जैसा कि मैंने कहा कि इससे मुझे अपने खेल और खुद पर ध्यान देने का समय मिला. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो चीजों को उनके हिसाब से लेता है जैसे वे घटती हैं.’

विश्वकप टीम में शामिल होने के दिए संकेत

भारत ने भलें ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज 0-2 से गंवा दी. लेकिन, राहुल ने दोनों मैचों में 47 और 50 रन की पारी खेल खुद को विश्वकप 2019 टीम के लिए भी कही ना कही साबित कर दिया है. हालाँकि अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ में उनकी अग्निपरीक्षा बाकी है.

बुरे वक़्त से मैंने काफी सीखा- राहुल

ऐसे में अचानक ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस भेजे जाने के बाद से टीम इंडिया में दोबारा वापसी के बारे में जब राहुल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इससे मैं थोड़ा विनम्र हो गया हूं. मैं इस मौके का सम्मान करता हूं कि मुझे देश के लिए खेलने का मौका दिया गया है. हर किसी बच्चे का सपना अपने देश के लिए खेलने का होता है और मैं उससे अलग नहीं हूं.’

राहुल द्रविड़ ने दिया गुरुमन्त्र

credit-file
credit-file

इंडिया-ए टीम के साथ खेलने पर राहुल की मुलाकात टीम इंडिया के ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ से भी हुई. जिन्होंने के.एल राहुल को विवाद से आग बढ़ने और क्रिकेट पर फोकस करने का गुरु मन्त्र दिया. जिसकी पुष्टि करते हुए के.एल राहुल ने कहा, ‘भारत ए में कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेलने से उन्हें काफी मदद मिली. भाग्यशाली हूं कि मुझे भारत ए के लिए कुछ मैच खेलने का मौका मिला जहां मैं अपने कौशल और अपनी तकनीक पर ध्यान लगा सका.’

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article