आईपीएल से पहले KKR के इस बल्लेबाज ने मचाया तहलका, एक ही ओवर में जड़ दिए 6,6,6,6,6
Published on: Mar 13, 2019 4:15 pm IST|Updated on: Mar 13, 2019 4:17 pm IST
बीते दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के बल्लेबाज निखिल नायक ने बल्ले से बड़ा धमाका किया. रेलवे के खिलाफ इस बल्लेबाज ने एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ दिए. सुपर लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में महाराष्ट्र और रेलवे के बीच मैच खेला गया था.
जहाँ, महाराष्ट्र ने रेलवे को 21 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया. 14 मार्च को अब कर्नाटक के खिलाफ महाराष्ट्र की टीम खिताबी मुकाबले भिड़ेंगी. ये महाराष्ट्र का इस टूर्नामेंट में पहला फाइनल मैच होगा.
निखिल नायक का बड़ा धमाका
खैर, महाराष्ट्र की इस जीत में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निखिल नायक का सबसे बड़ा योगदान रहा. निखिल ने 58 गेंदों में 95 रनों की लाजवाब पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार चौके और आठ छक्के लगाए. जिसमें पांच छक्के तो निखिल ने एक ही ओवर में जड़ दिए.
निखिल ने लगाए पांच लगातार छक्के
दरअसल, महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए. पारी के आखिरी ओवर में रेलवे के मुख्य तेज गेंदबाज अमित मिश्रा ओवर करने आए थे.
ओवर की पहली गेंद पर ही निखिल नायक ने बैकवार्ड स्क्वायर लेग पर छक्का दे मारा. इसके बाद अगली दो गेंदों पर निखिल ने लॉन्ग ऑफ पर लंबा छक्का लगाया.
आखिरी दो गेंदों पर भी छक्का
चौथी गेंद सिर्फ डॉट रही. इसके बाद पांचवें और छठें बॉल पर लगातार दो छक्के मारकर निखिल ने सभी को हैरान कर दिया. इस ओवर में कुल 30 रन बने.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 का ये सबसे महंगा ओवरों में से एक था. आपको बता दें, निखिल नायक महाराष्ट्र टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं.
2019 के आईपीएल ऑक्शन में निखिल को कोलकाता नाईटराइडर्स ने 20 लाख की बड़ी रकम में खरीदा. 95 रन और पांच छक्कों की वजह से निखिल नायक अब सुर्खियों में आ गये हैं. देखने वाली बात होगी कि इस बार उन्हें खेलने का मौका मिलता है या नहीं?