IND vs NZ: भारत ने जीता दूसरा वनडे, ये रहे जीत के 3 बड़े कारण
Published on: Feb 8, 2019 3:06 pm IST|Updated on: Feb 8, 2019 3:06 pm IST
टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 में जीत के साथ एक बार फिर से अपने आप को सीरीज में जीवित रखा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसमें वो भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से पस्त नजर आए। न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 158 रन बनाएं। वहीं भारत ने 7 विकेटों से इस मैच में जीत दर्ज की है।
#TeamIndia win by 7 wickets. Level the three match series 1-1 ??#NZvIND pic.twitter.com/kudlWM0r9X
— BCCI (@BCCI) February 8, 2019
गेंदबाजी लौटी लय में
पिछले मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी फ्लॉप रही थी जिसके बाद इस मैच में एक बार से गेंदबाजों की वापसी हुई है। पिछले मैच के हीरो टिम सीफर्ट को इस बार भुवनेश्वर कुमार ने हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और उन्हें 12 रनों पर ही चलता किया। वहीं उसके बाद क्रुणाल पांड्या ने इस बार 3 विकेट लिए जिससे मैच का पूरा रुख ही भारत की तरफ मुड़ गया। वहीं खलील अहमद ने 2 और हार्दिक ने 1 विकेट लेकर कीवी टीम की बल्लेबाजी को पस्त कर दिया।
Innings Break#TeamIndia restrict New Zealand to a total of 158/8 in 20 overs.
Your thoughts? ?? #NZvIND pic.twitter.com/q0ftKOrIay
— BCCI (@BCCI) February 8, 2019
सलामी बल्लेबाजी ने दी अच्छी शुरुआत
वहीं 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को इस बार अपने सलामी बल्लेबाजों का पूरा साथ मिला है। पहली विकेट के लिए धवन और रोहित ने 79 रनों की साझेदारी की। तो वहीं रोहित शर्मा ने इस मैच में अर्धशतक जड़ा। पिछले लंबे वक्त से उनका बल्ला खामोश चल रहा था। तो आज इस मैच में उन्होंने अच्छी शुरुआत दी।
Hitman brings up his16th T20I FIFTY
He is now the leading run scorer in T20Is ???#NZvIND pic.twitter.com/RymkYwUwx0
— BCCI (@BCCI) February 8, 2019
क्रुणाल की एक ओवर में 2 विकेट
टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने आज ऐसा कमाल कर दिया, जिससे उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। भारत की जीत में वो काफी अहम साबित हुए है। उन्होंने गेंदबाजी करते वक्त कुल 3 विकेट लिए। जिसमें कोलिन मुनरो, कीवी कप्तान विलियमसन और डेरिल मिशेल की विकेट शामिल है। मुनरो और मिशेल की एक ही ओवर में विकेट गिरने से कीवी टीम को बड़ा झटका लगा।
.@krunalpandya24 strikes again! The arm ball skids on, Williamson looks to pull through square leg, goes under the bat and he's in front.
New Zealand 50/4 after 8 overs https://t.co/QLAqM4Yzf5 #NZvIND pic.twitter.com/DKmEJ2rgPF
— BCCI (@BCCI) February 8, 2019
यही 2 विकेट न्यूजीलैंड के लिए परेशानी बने और भारत के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुए। जिस वक्त ये विकेट निकली उस वक्त कीवी टीम आरामदायक स्थिति में पहुंच रही थी। मुनरो और विलियमसन की साझेदारी हो रही थी, जिसे पांड्या ने तोड़ कर भारत को मैच में ला कर खड़ा कर दिया।