जेसन होल्डर के निलंबन के बाद कीमो पॉल को किया गया विंडीज टीम में शामिल
Published on: Feb 5, 2019 10:30 pm IST|Updated on: Feb 5, 2019 10:30 pm IST
दूसरे टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज टीम के दिग्गज गेंदबाज जेसन होल्डर की धीमी गेंदबाजी की वजह से उन पर एक मैच का बैन लगा है। ये बैन आईसीसी के द्वारा लगाया गया था। जिसके बाद क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड के साथ होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए क्रेग ब्रेथवेट को कप्तान चुना है। आपको बता दें कि तीसरा मैच 9 फरवरी से सेंट लुसिया में खेला जाएगा।
ब्रेथवेट होंगे कप्तान
वहीं इसके अलावा 14 सदस्यों की टीम में एक बदलाव और भी किया गया है। क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने तेज गेंदबाज कीमो पॉल को टीम में शामिल किया है। सीडब्ल्यूआइ की वेबसाइट के अनुसार ब्रेथवेट को नियमित कप्तान जैसन होल्डर की जगह परपर कप्तान बनाया गया है। आइसीसी ने होल्डर को धीमी गति से ओवर डालने के आरोप में दोषी पाया था। जिसके बाद उनको 1 मैच के लिए निलंबित कर दिया था। इसके बाद अब वो ये टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।
Keemo Paul has been added to the squad for the 3rd Test & Brathwaite takes over as captain in Holder’s absence in the #WIvENG Series.
See the article below for more details.https://t.co/bSfO1jeJm8
— Windies Cricket (@windiescricket) February 5, 2019
कीमो पाल किए गए शामिल
14 सदस्यों की टीम में विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 20 साल के तेज गेंदबाज कीमो पॉल को जगह दी है। पॉल ने अब तक सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू पिछले ही साल भारत के खिलाफ राजकोट में किया था।
शनिवार से शुरू हो रहा है तीसरा टेस्ट
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वेस्ट इंडीज सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सेंट लुसिया में शनिवार से खेलेगी। इस सीरीज में विंडीज टीम ने पहले से ही 2-0 की बढ़त ले रखी है। पहला टेस्ट विंडीज टीम ने 381 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी मात दे दी थी। ये मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया था। वहीं तीसरा मैच सिर्फ औपचारिकता पूर्ण है, क्योंकि सीरीज पर विंडीज टीम पहले से ही कब्जा कर चुकी है।