CWC 2019 : साउथ अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण विश्वकप से बाहर हो सकता है ये खतरनाक गेंदबाज
Published on: May 3, 2019 1:06 pm IST|Updated on: May 3, 2019 1:20 pm IST
विश्वकप से पहले साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ऐन वक्त पर चोटिल हो बैठे हैं. कगिसो रबाडा के चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका बोर्ड की मुश्किलें भी बढ़ गयी है.
कगिसो रबाडा का IPL को अलविदा
आपको बता दें, कगिसो रबाडा इस समय दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेल रहे थे. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1 मई को मैच खेलने जब रबाडा मैदान में नहीं उतरे. तो, क्रिकेट फैंस को बहुत हैरानी हुई.
CSK के खिलाफ रबाडा हुए थे बाहर
इसके बाद अय्यर ने बयान में कहा था कि रबाडा की पीठ में समस्या है. इस वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. लेकिन, अब रबाडा चोट के कारण पूरे आईपीएल टूर्नामेंट से ही बाहर हो गये हैं. ये खबर सुनकर साउथ अफ्रीका बोर्ड की जरूर नींद उड़ गयी होगी.
? ANNOUNCEMENT ?@KagisoRabada25 to miss the rest of our season after being recalled by Cricket SA for precautionary reasons ahead of the World Cup.#ThankYouKagiso #ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals pic.twitter.com/eUARj0i2Mv
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 3, 2019
गौर हो, कगिसो रबाडा इस समय खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. 12 मैचों में उन्होंने 25 विकेट चटकाए हैं. साथ ही पर्पल कैप जीतने की रेस में सबसे आगे भी है. अपनी यॉर्कर गेंदबाजी और इनस्विंग से उन्होंने सभी का दिल जीता है.
KXIP vs KKR Dream11 Hindi Prediction
रबाडा ने दिया बयान
IPL 2019 से बाहर होने के बाद रबाडा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, “इस अहम मौके पर मेरे लिए दिल्ली कैपिटल्स का छोड़ना काफी मुश्किल है. लेकिन, विश्वकप शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है. इस वजह से मुझे ये फैसला लेना पड़ा. दिल्ली के लिए ये सीजन काफी शानदार रहा. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली इस बार आईपीएल ट्रॉफी जीतेगी.”
डेल स्टेन भी लौटे देश
आपको बता दें, इससे पहले डेल स्टेन भी चोटिल होकर देश लौटे हैं. डेल स्टेन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बीच आईपीएल में शामिल किया था. इसके बाद स्टेन दो मैच ही टीम के लिए खेल पाए.
कंधे की चोट की वजह से डेल स्टेन को बीच टूर्नामेंट में ही घर वापस जाना पड़ा. इससे पहले लुंगी एंगीडी भी साइड स्ट्रेन की वजह से आईपीएल से बाहर हुए थे. जबकि एनरिक नोर्तजे ने चोट के कारण आईपीएल को बाय-बाय कर दिया.
इतना मजेदार वीडियो नहीं देखा तो फिर क्या देखा आपने?
https://youtu.be/SNN0E_lHttw