PSL में इस खिलाड़ी ने मारी एंट्री, कहा- अफ्रीदी और शोएब मलिक के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं
Published on: Feb 8, 2019 10:09 am IST|Updated on: Feb 8, 2019 11:08 am IST
विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे सीजन में मुल्तान सुल्तांस टीम के अंदर निकोलस पूरन की जगह ले ली है। पूरन को इंग्लैंड के खिलाफ वेस्ट इंडीज टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि चार्ल्स ने वेस्ट इंडीज साल 2012 और साल 2016 के वर्ल्ड टी 20 विजेता टीम के सदस्य थे।
निकोलस पूरन की जगह पर जॉनसन चार्ल्स
निकोलस पूरन ने अब तक खेले 8 टी-20 मुकाबलों में अपनी शानदार फॉर्म की बदौलत राष्ट्रीय चयनकर्ताओं पर अपनी अच्छी छाप छोड़ी है। भारत के खिलाफ चेन्नई में नाबाद 53 रनों की पारी से इस खिलाड़ी ने अपनी जगह बना ली है। उन्हें आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने चुना था। साल 2017 पीएसएल सीजन में एक मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए भी पूरन खेले थे।
चार्ल्स पहले क्वेटा ग्लेडिएटर्स से जुड़े थे। चार्ल्स ने कहा कि मैंने पीएसएल के बारे में बहुत सारी अच्छी बातें सुनी हैं और मैं इस पाकिस्तानी क्रिकेट महोत्सव का हिस्सा बनने का इंतजार नहीं कर सकता हूं। चार्ल्स ने 125 की स्ट्राइक रेट से 133 टी-20 पारियों में 3,107 रन बनाएं हैं।
खेलने के लिए उत्साहित चार्ल्स
साथ ही टीम के बारे में कहते हुए चार्ल्स ने कहा कि मुल्तान सुल्तांस में हमारी टीम काफी संतुलित है और मुझे विश्वास है कि हम इस साल अच्छा कर सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से मैं शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी जैसे लोगों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हूं। मुझे यकीन है कि उनके पास मेरे साथ और हमारी बाकी टीम के साथ शेयर करने के लिए बेहतरीन चीजें होंगी।
रिपलेसमेंट पर क्या बोले हेड कोच बोथा
30 साल के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अपनी विकेटकीपिंग क्षमताओं के साथ सुल्तानों की टीम में काफी फायदा होगा। इस रिपलेसमेंट के बारे में बोलते हुए मुल्तान सुल्तांस के मुख्य कोच जोहान बोथा ने कहा कि हम एक टीम के रूप में पूरन के लिए काफी खुश हैं।उन्होंने कड़ी मेहनत की है और पिछले एक साल में उनकी अच्छी परफॉर्मेंस को मान्यता मिली है।
साथ ही बोथा ने कहा कि हमें विश्वास है कि जॉनसन इस साल हमारे पीएसएल अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे। उनके पास 2 आईसीसी टी-20 विश्व कप की जीत का अनुभव है। ये सुल्तांस के लिए इस टूर्नामेंट का दूसरा रिपलेसमेंट है। इससे पहले उन्होंने स्टीव स्मिथ की जगह पर आंद्रे रसेल को साइन किया था।